Home ख़ास खबरें Punjab News: महान स्वतंत्रता सेनानी Lala Lajpat Rai के पुण्यतिथि पर Punjab...

Punjab News: महान स्वतंत्रता सेनानी Lala Lajpat Rai के पुण्यतिथि पर Punjab के CM Bhagwant Mann ने दी श्रद्धांजलि, कहा ‘उनके योगदान को..’, जानें डिटेल

0
Punjab News
Bhagwant Mann

Punjab News: स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की आज आज पुण्यतिथि है। मालूम हो कि मुख्य रूप से लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी (Punjab News)।

सीएम भगवंत मान ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“महान स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब केसरी, लाला लाजपत राय को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। देश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता”।

गृह मंत्री अमित शाह ने लाजपत राय को किया नमन

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “महान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय जी ने एक तरफ़ जहाँ अपनी राष्ट्रभक्ति व दूरदृष्टि से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई गति दी, वहीं अपने विचारों से युवाओं में विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वतंत्रता की अलख भी जगाई।

पंजाब केसरी के बलिदान ने स्वाधीनता की चिंगारी को महाज्वाला में बदल दिया। उनकी जीवन गाथा आज भी देशवासियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग के लिए प्रेरित करती है। लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन”।

कौन थे महान स्वतंत्रता सेनानी Lala Lajpat Rai

आपको बता दें कि महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ। मालूम हो कि लाजपत राय का पंजाब केसरी भी कहा जाता है। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ था। गौरतलब है कि अग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में लाजपत राय की अहम भूमिका मानी जाती है। (Punjab News) बता दें कि उन्होंने अपनी शिक्षा वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर से की कॉलेज के दौरान वह लाला हंसराज और पंडित गुरुदत्त जैसे देशभक्तों और भविष्य के स्वतंत्रता सेनानियों के संपर्क में आये(Punjab News)।

Exit mobile version