Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) को एक बड़ी सफलता मिली है।दरअसल अवैध फार्मा Opioids सप्लाई नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही करीब 1.71 लाख Clovidol- 100 टैबलेट को बरामद किया गया है। ड्रग्स को जड़ से मिटाने के मद्देनजर पंजाब पुलिस की यह कामयाबी काफी मायने रखती है और यह उनके दृढ़ संकल्प को एक बार फिर दिखाने के लिए काफी है। पंजाब पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर दी है। इसके साथ ही पूरी घटना बताती हुई नजर आई हैं। आइए जानते हैं पूरा माजरा।
बरामद की गई 1.71 लाख Clovidol 100 टेबलेट
डीजीपी पंजाब पुलिस ने बरामद की हुई टैबलेट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में पूरी बात कही है। उन्होंने बताया कि अवैध फार्मा Opioids Supply Networks को बड़ा झटका लगा है। दरअसल Fazilka पुलिस ने राजस्थान की कंपनी Opioids के एक अंतर राज्य नेटवर्क का भांडा फोड़ किया है। इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है 1.71 लाख Clovidol 100 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride) भी बरामद की गई है। यह वास्तव में पंजाब पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी में से एक है।
Punjab News: ड्रग तस्करी के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ है पंजाब पुलिस
पंजाब डीजीपी पुलिस ने यह भी बताया है कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन Khuian Sarwar में FIR दर्ज की गई है। अवैध फार्मा ड्रग कार्टेल का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चल रही है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और ड्रग तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ है। यह सच है कि ड्रग्स को पंजाब से नामोनिशान खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस काफी एक्टिव मोड पर है और आए दिन तस्करियों की गिरफ्तारी हो रही है। ऐसे में पंजाब पुलिस की सराहना देश भर में हो रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।