Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: 'हमारी सरकार के पास खजाने की कोई कमी नहीं' राज्य...

Punjab News: ‘हमारी सरकार के पास खजाने की कोई कमी नहीं’ राज्य के विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए बोले CM Mann

Date:

Related stories

Punjab News: राज्य के विकास कार्यों को लेकर बात करते हुए सीएम भगवान सिंह मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बात करते हुए नजर आए। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए भगवान सिंह मान ने लोगों को बताया कि राज्य के विकास कार्यों के लिए सरकार के पास खजाने की कमी नहीं है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने क्या कहा है राज्य के विकास के बारे में। जानिए पूरी डिटेल्स यहां।

Punjab विकास को लेकर CM Mann ने कहीं ये बात

इस वीडियो को सीएम मान ने एक्स पर शेयर कर लिखा, “अब तक 45000 लड़के लड़कियों को नौकरियां, आम आदमी क्लिनिक, घरों को मुफ्त बिजली, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं दी जा चुकी है। यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमारी नीयत साफ है। राज्य के विकास कार्यों के लिए हमारी सरकार के पास खजाने की कोई कमी नहीं है।”

Punjab की तैयारी जोरों पर

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) के लिए तैयारी जोर-शोर से जारी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने में सीएम मान अग्रसर हैं। अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए वह जनता से समर्थन देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में रोड शो भी कर रहे हैं। इस दौरान राय की जनता से खास तौर से रूबरू हो रहे हैं और उनकी सरकार को मजबूत बनाने में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

राज्य के विकास के लिए CM Mann लगातार अग्रसर

यह सच है कि पंजाब में भगवंत मान सरकार राज्य के लोगों की तरक्की के लिए लगातार अपना समर्थन दे रही है चाहे फिर पराली जलाने के मामलों में गिरावट हो या फिर शिक्षा नीति। हर एक छोटे बड़े मुद्दे पर भगवंत मान सरकार की करीबी निगरानी है और इसके अलावा किसानों के विकास पर भी लगातार काम कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories