Punjab News: पाकिस्तान अपने नापाक हरकत की वजह से ही हमेशा चर्चा में रहता है। भारत की तरफ से इसे बारबार मिले लताड़ के बाद भी समझ में नहीं आता।बताया जा रहा है कि आज इसने पंजाब में एक बार फिर से ड्रोन के द्वारा घुसपैठ करने की कोशिश की है। यह वारदात इसने सुबह के समय में किया है। इस ड्रोन को देखते ही भारतीय सेना के जवानों ने खत्म कर दिया। यह ड्रोन अमृतसर जिले के बचीविंड गांव के पास में देखा गया था। वहीं इस ड्रोन के दिखाई देने के बाद जब सर्च आपरेशन चलाया गया तो पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
सर्च आपरेशन में बरामद हुआ ये सामान
ड्रोन के दिखाई देने के बाद बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के बचीविंड गांव में एक बड़ा सर्च आपरेशन चलाया। इस सर्च आपरेशन में बीएसएफ को गांव के ही खेत में एक बैग मिला है। इस बैग में क्या है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ ही दूरी पर 3 हेरोइन की भी पैकेट मिले हैं। बीएसएफ के द्वारा ये सर्च आपरेशन शनिवार के दिन एकदम सुबह – सुबह ही चलाया गया।
Also Read: Budget Session 2023: संसद हुई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट सत्र का आखिरी दिन भी चढ़ा विपक्षी हंगामे की भेंट
मार्च महीने में भी दिखा था ड्रोन
Punjab | On April 15 at about 03:21 am, BSF troops deployed at border area fired on an intruding drone and recovered a bag of 3 packets (with blinkers) (Wt- appx 3.2 Kg) of Heroin from farming field near Bachiwind village in Amritsar district. Further search of the area is under… pic.twitter.com/8Txr2AaUMw
— ANI (@ANI) April 15, 2023
पंजाब में अक्सर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देते रहते हैं। बता दें कि मार्च के महीने में भी पाकिस्तान ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी और ड्रोन को भेजा था। 27 मार्च को यह ड्रोन देर रात राजाताल पोस्ट लके पास दिखाई दिया था। बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन को भी तुरंत फायरिंग करके गिरा दिया था। उस समय भी जब सर्च अभियान चलाया तो इसी तरह से एक बैग मिला था। उस समय इस बैग के अंदर सामान की जानकारी देते हुए ये बताया गया था कि इसमें पीले रंग के टेप से लिपटा हुआ पैकेट था।
वहीं इससे पहले 23 मार्च को पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर के पास भी ड्रोन के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी। उस दौरान सेना को एक पैकेट बरामद हुआ था। इस पैकेट में बताया गया कि भारी संख्या में हथियार था। बीएसएफ के जवानों ने बताया था कि उस समय बैग में 10 पिस्टल मैगजीन, 5 पिस्तौल, 9 एमएम के 70 राउंड और 20 से अधिक गोला बारूद भी बरामद किए गए थे।
फरवरी में मिला था बैग
फरवरी के महीने में भी बीएसएफ के जवानों ने एक हरे रंग का बैग साहोवाल गांव के करीब में पाया था। सेना की तरफ से तब ये बताया गया था कि यह बैग गुब्बारे के माध्यम से पाकिस्तान से भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः Kerala Politics: Congress को लगा दक्षिण में बड़ा झटका, दिग्गज कांग्रेसी नेता AK Antony के बेटे ने थामा BJP का दामन