Punjab News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एनआरआई की एक कोठी पर बीते बुधवार की रात ग्रीनेड से हमला किया गया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर पंजाब पुलिस ने बेहद सधे हुए अंदाज में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतत: मुख्य आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। (Punjab News)
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इस मामले में रोहन मसीह को गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं और इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चंडीगढ़ लो ग्रेड धमाका मामले में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की गई है। पंजाब पुलिस की एक टीम ने केन्द्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इस मामले में मुख्य आरोपी रोहन मसीह को उसके निवास स्थान गांव पासिया, थाना रामदास, अमृतसर ग्रामीण से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ लो ग्रेड धमाका मामले में आरोपियों की पहचान से जुड़ा मामला सुलझ गया है। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के पास से एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
SSOC की हिरासत में आरोपी
पंजाब पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ लो ग्रेड बम धमाका शामिल होने वाले मुख्य आरोपी को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर की हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से की जा रही है ताकि भविष्य में गिरोह द्वारा किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने से रोका जा सके और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बना रहे।