Friday, November 8, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: CI-ASR की बड़ी कार्रवाई! अवैध हथियार की तस्करी के मामले...

Punjab News: CI-ASR की बड़ी कार्रवाई! अवैध हथियार की तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार, भारी संख्या में असलहा बरामद

Date:

Related stories

Punjab News: भव्य शपथ ग्रहण समारोह! AAP सुप्रीमो Arvind Kejriwal और CM Mann की मौजूदगी में हजारों सरपंचों का लगा तांता

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। दरअसल आज पंजाब के लुधियाना में स्थित धनांसू में राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in Ceremony) आयोजित किया गया था।

Punjab News: गिद्दड़बाहा में CM Bhagwant Mann की दूसरी जनसभा! BJP, Congress पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या कहा?

Punjab News: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls) की धूम है। राज्य की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस व बीजेपी भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज इसी क्रम में एक बार फिर गिद्दड़बाहा का दौरा किया।

Punjab News: चब्बेवाल में गरजे CM Bhagwant Mann, Congress नेता राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए कही बड़ी बात

Punjab News: पंजाब विधानसभा उपचुनाव बीतते समय के साथ बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सक्रियता ने मानों विपक्षियों को चिंतन करने पर मजबूर कर दिया है।

Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के कदम में आज बड़ी कार्रवाई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (CI-ASR) टीम ने इस क्रम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करों पर नकेल कसने का काम किया है। डीजीपी पंजाब (Punjab News) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस ने आज अवैध तस्करी से जुड़े मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इंटेलिजेंस टीम ने भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी भी की है। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से राज्य में शांति व्यवस्था कामय रखने में मदद मिलेगी।

Punjab News: CI-ASR की बड़ी कार्रवाई!

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने आज अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी (DGP Punjab) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी दई जानकारी के मुताबिक यूनिट ने अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस ने 2 व्यक्तियों (आदित्य कपूर उर्फ ​​माखन और रविंदर सिंह) को अवैध असलहों के साथ पकड़ा है।

पुलिस (Punjab Police) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह यूएसए में रहने वाले बलविंदर एस और प्रभदीप एस उर्फ प्रभ दासुवाल और पुर्तगाल स्थित अपराधी मनप्रीत एस के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस का कहना है कि गिरोह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का प्रतिद्वंद्वी है।

भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी

पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो तस्करों की गिरफ्तारी के साथ भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी भी की है। पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो तस्करों के पास से एक ग्लॉक पिस्टल सहित 4 अन्य हथियार, 5 मैगजीन और 14 राउंड बरामद हुए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएस एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा बीते समय में की गई तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए अग्रिम जांच की कार्रवाई जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories