Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के कदम में आज बड़ी कार्रवाई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (CI-ASR) टीम ने इस क्रम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करों पर नकेल कसने का काम किया है। डीजीपी पंजाब (Punjab News) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस ने आज अवैध तस्करी से जुड़े मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इंटेलिजेंस टीम ने भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी भी की है। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से राज्य में शांति व्यवस्था कामय रखने में मदद मिलेगी।
Punjab News: CI-ASR की बड़ी कार्रवाई!
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने आज अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी (DGP Punjab) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी दई जानकारी के मुताबिक यूनिट ने अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस ने 2 व्यक्तियों (आदित्य कपूर उर्फ माखन और रविंदर सिंह) को अवैध असलहों के साथ पकड़ा है।
पुलिस (Punjab Police) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह यूएसए में रहने वाले बलविंदर एस और प्रभदीप एस उर्फ प्रभ दासुवाल और पुर्तगाल स्थित अपराधी मनप्रीत एस के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस का कहना है कि गिरोह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का प्रतिद्वंद्वी है।
भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी
पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले दो तस्करों की गिरफ्तारी के साथ भारी संख्या में अवैध असलहों की बरामदगी भी की है। पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो तस्करों के पास से एक ग्लॉक पिस्टल सहित 4 अन्य हथियार, 5 मैगजीन और 14 राउंड बरामद हुए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएस एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा बीते समय में की गई तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए अग्रिम जांच की कार्रवाई जारी है।