Home ख़ास खबरें Punjab News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद दबोचा हाइवे...

Punjab News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद दबोचा हाइवे लुटेरों का किंगपिन सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती

Punjab News: लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना की हुई गिरफ्तारी, बरामद किए गए ये सामान, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा।

0
Punjab News
Punjab News (Credit-x)

Punjab News: हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। निश्चित तौर पर पंजाब पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। DGP Punjab ने में इस बात की जानकारी लोगों को दी है। ऐसे में इसके गिरोह को जड़ से खत्म करने में यह कारगर साबित हो सकता है। पिछले लंबे समय से यह गैंग हाईवे पर लूटपाट को अंजाम दे रहे थे और ऐसे में पंजाब पुलिस के निशाने पर थे। आखिरकार उस पर शिकंजा कैसा गया है। गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद और भी कई भांडा फूट सकते हैं।

Punjab News: पंजाब और हरियाणा में कई सशक्त डकैतियों में शामिल था गिरोह

डीजीपी पंजाब ने इस बात की जानकारी देते हुए x प्लेटफार्म पर लिखा, “एक बड़ी सफलता में SAS नागर पुलिस ने लेहली गांव के पास एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हाईवे लुटेरों के गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह यानी सत्ती को गिरफ्तार किया। गिरोह अंबाला डेरा बस्सी हाईवे पर वाहनों को निशाना बनाया और पंजाब और हरियाणा में कई सशक्त डकैतियों में शामिल था जिसमें 3 और 10 नंबर को देर रात की दो घटनाएं शामिल है।

Punjab Police हाईवे सुरक्षा को सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़

इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई थी, “यह गिरोह बंदूक की नोक पर नगदी, मोबाइल फोन और सोने के आभूषण छीने थे। वहीं पुलिस को बरामदगी में 32 कैलिबर की पिस्तौल और पांच कारतूस शामिल है। इस मामले में दो FIar दर्ज की गई है और गिरोह में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। पंजाब पुलिस हाईवे सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है।

Punjab Police को मिली यह कामयाबी

लूटपाट करने वाले इस गिरोह के मुखिया की गिरफ्तारी निश्चित तौर पर पंजाब पुलिस के लिए एक कामयाबी से कम नहीं है। यह राज्य में हो रहे लूटपाट की घटनाओं को कम करने के लिए असरदार साबित हो सकता है। पंजाब पुलिस की इस कामयाबी की तारीफ लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version