Home देश & राज्य CM Mann के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में...

CM Mann के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी; जानें कैसे नशा मुक्त मिशन को लगे पंख?

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में 'नशा मुक्त पंजाब' अभियान को तेजी से सफलता मिल रही है। इसी क्रम में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 किलोग्राम अफीम बरामद करने के साथ 1.86 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं।

0
Punjab News
CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में प्रशासन को सीएम मान ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी कर रखे हैं। पंजाब (Punjab News) पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फजलिका पुलिस ने शासन के निर्देश पर ही अब तक की सबसे बड़ी अफीम बरामदगी की है।

नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने तस्करों से 66 किलोग्राम अफीम बरामद करने के साथ 1.86 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम मान के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर ‘नशा मुक्त पंजाब’ अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

भारी मात्रा में बरामद हुई अफीम

अफीम उन नशीले पदार्थों में से एक है जिसकी तस्करी व्यापक तौर पर नशा तस्करों द्वारा की जाती है। हालाकि ये कानूनी रूप से पूर्णत: गलत है और इसी क्रम में प्रशासन लगातार तस्करों पर नकेल कसता नजर आता है। पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अफीम समेत नशा से संबंधित अन्य सभी वस्तुओं की तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब पुलिस ने इसी क्रम में ‘नशा मुक्त’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से एक बड़े अंतर्राज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान 66 किलोग्राम अफीम बरामद कर 42 बैंक खातों में 1.86 करोड़ जब्त किए गए और 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। प्रशासन का दावा है कि ‘नशा मुक्त पंजाब’ बनाने के लिए वे सदैव प्रयासरत और कर्तव्यबद्ध हैं।

अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में ‘नशा मुक्त’ अभियान के तहत ही अमृतसर पुलिस ने भी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमृतसर पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में 9.2 किग्रा मादक पदार्थ बरामद कर, 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहला मामला दो ड्रग तस्करों को तो वहीं दूसरे मामले में 1 ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने नियमानुसार दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि सीएम मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस के जवान प्रतिबद्ध हैं।

Exit mobile version