Home ख़ास खबरें Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री...

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था; जानें पूरी डिटेल

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। जहां दोनों ने मत्था टेका। मालूम हो कि कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को जमानत दी थी। वहीं सीएम मान ने इस जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी।

भगवंत मान ने दी जानकारी

बता दें कि भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज गुरु नगर श्री अमृतसर साहिब में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के साथ सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने गुरु साहिब से देश में शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना की”।

मनीष सिसोदिया ने क्या है?

मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे दरबार साहिब में माथा टेकने का अवसर मिला। जब मैं 17 महीने जेल में था तो मुझे याद आता था कि मैं सच के लिए लड़ रहा था और झूठ और साजिशों के कारण मुझे जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने के बाद मेरी इच्छा ‘सच खंड’ देखने की थी और बहुत आस्था के साथ मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं।

मैंने अरविंद केजरीवाल के लिए भी प्रार्थना की कि वह जल्द ही रिहा हो जाएं और एक बार फिर सच्चाई की जीत हो”।

यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं

मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि “हमने अपनी प्रार्थनाएँ कीं। मनीष सिसौदिया भी यहां हैं। हम उनके और अरविंद केजरीवाल के लिए न्याय की उम्मीद करते हैं। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है”।

मालूम हो कि बीते दिन यानि 24 अगस्त को आप पंजाब ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की थी। बता दें कि कई नए नेताओं को प्रवक्ता के रूप में नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

Exit mobile version