Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दिया खास...

Punjab News: पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दिया खास तोहफा, इस स्कीम के तहत आवंटित किए 92 करोड़ रूपये; जानें कैसे मिलेगा फायदा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर संग गुरुद्वारा विभोर साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री, मत्था टेक कर की प्रार्थना; देखें तस्वीर

Bhagwant Mann: रूपनगर जिले में स्थित नंगल शहर में आज सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद थी। इसका वजह था मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नंगल दौरा। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नंगल दौरे के दौरान गुरुद्वारा विभोर साहिब में मत्था टेका है।

Bhagwant Mann के नेतृत्व पर विश्वास! पंजाब में नगर निगम चुनाव से पहले Congress के कई नेताओं ने थामा AAP का दामन

Bhagwant Mann: नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) सियासी समीकरण को साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा चुकी 'आप' नगर निगम चुनाव में भी बेहतर करने को आतुर है।

Punjab News: सीएम भगवंत मान सरकार की अगुवाई वाली पंजाब सरकार राज्य में शिक्षा को लेकर कई अहम कदम उठा रही है। जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री Dr Baljit Kaur ने अनुसूचित जाति के छात्रो को खास तोहफा देते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 200 से अधिक सरकारी संस्थानों को 92 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की है (Punjab News)।

क्या है Post Matric Scholarship for SC Students scheme?

डॉ बलजीत कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि “वह अनुसूचित जाति के छात्र जो पंजाब के किसी सरकार संस्थान में पढ़ रहे है या छात्रों ने किसी अन्य राज्यों में दाखिला लिया हुआ है।

उनकी पढ़ाई का खर्च के लिए बकाया राशि जारी की जाएगी। ताकि पैसों का कमी में किसी बच्चे की पढ़ाई न छूटे”। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2023 में इस स्कीम के तहत कॉलेजों को 366 करोड़ रूपये की धनरारिश प्रदान की गई थी, ताकि बच्चों की स्कॉलरशिप न रूके।

इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को कैसा होगा फायदा – Punjab News

डॉ बलजीत कौर ने आगे कहा कि इस स्कीम के लागू करने का मकसद है कि वह बच्चे जिनके पास पढ़ने के लिए पैसे नही है, या उनके परिवार के पास उन्हें पढ़ाने का पैसा नहीं होता है। उन्हें आगे पढ़ना होता है। डिग्रियां लेना होती है, नौकरियां पानी होती है। भगवंत मान सरकार ऐसे बच्चों के लिए यह स्कीम लेकर आई है ताकि अनुसूचित जाति के छात्रों को उसका फायदा मिल सकें। आपको बता दें कि इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका पैसा सीधा छात्रा के बैंक अकाउंट में ही जाता है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत ऐसे कर सकते है अप्लाई – Punjab News

गौरतलब है कि इस योजना के तहत पंजाब सरकार ने 200 से अधिक सरकार संस्थानों को 92 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की है, ताकि छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जा सके। वहीं पजाब सरकार में मंत्री डॉ बलजीत कौर ने कहा कि इस स्कीम के अनुसूचित जाति के छात्र आसानी से स्कॉलरशिप के तहत आवेदन कर सकते है। ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकें।

Latest stories