Wednesday, October 30, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब सरकार जल्द ही बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को दे...

Punjab News: पंजाब सरकार जल्द ही बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को दे सकती है बड़ा तोहफा, परिवहन मंत्री Laljit Singh Bhullar ने दी अहम जानकारी

Date:

Related stories

Punjab News: सिख इतिहास की प्रसिद्ध घटना ‘साका पंजा साहिब’ पर CM Mann की खास प्रतिक्रिया, बोले ‘शहीदों की शहादत..’

Punjab News: पंजाब के साथ देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आज 'साका पंजा साहिब' स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर लोग सिख इतिहास की इस प्रसिद्ध घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Punjab News: Diwali से पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता! सेन्सेशनल मर्डर केस में शामिल दो शूटर्स को Lucknow से धर दबोचा

Punjab News: 31 अक्टूबर को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रकाश पर्व दिवाली (Diwali) मनाया जाएगा। उससे पूर्व विभिन्न राज्यों का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड पर है। एहतियात के तौर पर प्रशासन से जुड़े अधिकारी गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

Punjab News: रंग ला रहा ‘मान सरकार’ का खास प्रयास! पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट; AAP ने दी जानकारी

Punjab News: सर्दी के दस्तक देने के साथ ही पंजाब में पराली जलाने वाले मामलों को लेकर पहले खूब सुर्खियां बनती थीं। हालांकि, राज्य में भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार बनने के बाद पराली जलाने वाले मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Punjab News: CM Bhagwant Mann की देख रेख में पंजाब लगातार नए मुकाम छू रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में राज्य के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी बीच जल्द पंजाब सरकार बस ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद पंजाब के परिवहन मंत्री Laljit Singh Bhullar ने बीते दिन यानि 29 अक्टूबर को दी है।

Laljit Singh Bhullar ने दी जानकारी

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीते दिन यानि 29 अक्टूबर को बस कर्मचारियों के यूनियन अध्यक्षों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने रास्ते में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को होने वाली तकलीफों को भी सुना। वहीं उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया और कहा कि बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने के लिए जल्द ही एक मसौदा तैयार किया जाए। ताकि अस्थायी ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए मसौदा भेजा जा सके (Punjab News)।

गौरतलब है कि कैबिनेट द्वारा इस आदेश के पारित होने के बाद हजारों ड्राइवरों और कंडक्टरों को फायदा पहुंचेगा। मालूम हो कि पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस में बड़ी संख्या में अस्थायी ड्राइवर और कर्मचारी है, जिनको स्थायी करने की चर्चाएं तेज हो गई है।

बस चालकों और कंडक्टरों की 5 फीसदी बढ़ सकती है तनख्वाह

इसके अलावा मीटिंग में नए बस चालकों और कंडक्टरों को 5 फीसदी सालाना सैलरी बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। (Punjab News) वहीं परिवहन मंत्री ने आधिकरियों को इसे लेकर एक एसओपी बनाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि एसओपी बनने के बाद इसे कैबिनेट को भेजा जाएगा। मान सरकार की अगुवाई में पंजाब लगातार नए आयामों को छू रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले किसानों को लेकर भी पंजाब सरकार ने कई तरह के ऐलान किया था ताकि पंजाब के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो (Punjab News)।

रात्रि भत्तों में की बढ़ोतरी

इस अलावा परिवहन मंत्री ने बस चालकों और कंडक्टरों के के रात्रि भत्तों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि चालकों को भत्ते के रूप में पहले 50 रूपये मिलता है जिसे बढ़ाकर 85 रूपये कर दिया है। वहीं अन्य राज्यों में जाने वाले चालकों के लिए रात्रि भत्ता 60 रूपये से बढ़ाकर 120 रूपये कर दिया है।

Latest stories