Punjab News: CM Bhagwant Mann की देख रेख में पंजाब लगातार नए मुकाम छू रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में राज्य के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी बीच जल्द पंजाब सरकार बस ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद पंजाब के परिवहन मंत्री Laljit Singh Bhullar ने बीते दिन यानि 29 अक्टूबर को दी है।
Laljit Singh Bhullar ने दी जानकारी
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीते दिन यानि 29 अक्टूबर को बस कर्मचारियों के यूनियन अध्यक्षों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने रास्ते में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को होने वाली तकलीफों को भी सुना। वहीं उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया और कहा कि बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने के लिए जल्द ही एक मसौदा तैयार किया जाए। ताकि अस्थायी ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए मसौदा भेजा जा सके (Punjab News)।
गौरतलब है कि कैबिनेट द्वारा इस आदेश के पारित होने के बाद हजारों ड्राइवरों और कंडक्टरों को फायदा पहुंचेगा। मालूम हो कि पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस में बड़ी संख्या में अस्थायी ड्राइवर और कर्मचारी है, जिनको स्थायी करने की चर्चाएं तेज हो गई है।
बस चालकों और कंडक्टरों की 5 फीसदी बढ़ सकती है तनख्वाह
इसके अलावा मीटिंग में नए बस चालकों और कंडक्टरों को 5 फीसदी सालाना सैलरी बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। (Punjab News) वहीं परिवहन मंत्री ने आधिकरियों को इसे लेकर एक एसओपी बनाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि एसओपी बनने के बाद इसे कैबिनेट को भेजा जाएगा। मान सरकार की अगुवाई में पंजाब लगातार नए आयामों को छू रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले किसानों को लेकर भी पंजाब सरकार ने कई तरह के ऐलान किया था ताकि पंजाब के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो (Punjab News)।
रात्रि भत्तों में की बढ़ोतरी
इस अलावा परिवहन मंत्री ने बस चालकों और कंडक्टरों के के रात्रि भत्तों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बता दें कि चालकों को भत्ते के रूप में पहले 50 रूपये मिलता है जिसे बढ़ाकर 85 रूपये कर दिया है। वहीं अन्य राज्यों में जाने वाले चालकों के लिए रात्रि भत्ता 60 रूपये से बढ़ाकर 120 रूपये कर दिया है।