Home ख़ास खबरें Punjab News: पंजाब के मंत्री एस कुलदीप ने रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह...

Punjab News: पंजाब के मंत्री एस कुलदीप ने रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह विट्टू से की मुलाकात, स्टेशन का नाम बदलने से लेकर कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Punjab News: पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: आपको बता दें कि पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों (NRI) मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात की। बता दें कि दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रेल राज्य मंत्री से स्टेशन का नाम बदलने को लेकर भी अपील की। इसके अलावा लोगों को अच्छी रेल सुविधा मुहैया कराने पर भी बातचीत हुई।

रामदास रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का बदला जाए नाम

बिट्टू को एक ज्ञापन सौंपते हुए धालीवाल ने मंत्री से सीमा क्षेत्र को रेल सेवा के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने रेल राज्य मंत्री से आग्रह किया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित रामदास रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाए और इसका नाम बाबा बुड्ढा जी के नाम पर रखा जाए। वही इसे लेकर रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने सभी उठाए गए मुद्दों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया (Punjab News)।

ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी पर हुई बातचीत

कुलदीप सिंह धालीवाल ने रेल राज्य मंत्री से रामदाव रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया। उन्होंने ऊंचे स्थायी प्लेटफॉर्म का पुनर्निर्माण करने का आग्रह किया, जिसमें पीने , यात्री आश्रय, रोशनी और पंखे जैसी आवश्यक सुविधाएं हों। इसके अलावा धालीवाल ने मांग की कि वेरका से वर्तमान में समाप्त होने वाली ट्रेनों को अमृतसर या उससे पहले तक आगे बढ़ाया जाए। ताकि आस- पास के लोगों को सुविधा मिल सके।

गौरतलब है कि अमृतसर जानें के लिए सीमित परिवहने होने के कारण सीमावर्ती इलाकें के लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने धालीवाल को आश्वासन देते हुए कहा कि टीवी रमदास रेलवे स्टेशन को 6 महीने में नई पहचान दी जाएगी और इस स्टेशन का नाम बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर रखा जाएगा।

Exit mobile version