Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब पुलिस ने किया ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 5 किलो...

Punjab News: पंजाब पुलिस ने किया ड्रग तस्करों का भंडाफोड़, 5 किलो हेरोइन बरामद के साथ इतने लोग हुए गिरफ्तार

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर संग गुरुद्वारा विभोर साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री, मत्था टेक कर की प्रार्थना; देखें तस्वीर

Bhagwant Mann: रूपनगर जिले में स्थित नंगल शहर में आज सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद थी। इसका वजह था मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नंगल दौरा। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नंगल दौरे के दौरान गुरुद्वारा विभोर साहिब में मत्था टेका है।

Bhagwant Mann के नेतृत्व पर विश्वास! पंजाब में नगर निगम चुनाव से पहले Congress के कई नेताओं ने थामा AAP का दामन

Bhagwant Mann: नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) सियासी समीकरण को साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा चुकी 'आप' नगर निगम चुनाव में भी बेहतर करने को आतुर है।

Punjab News: एक बड़े ड्रग तस्कर का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और ऐसे में इस बात की जानकारी खुद डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए लोगों को दी है। पंजाब (Punajb) को ड्रग मुक्त बनाने के लिए ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा रहा है। ऐसे में पंजाब पुलिस की यह एक बहुत बड़ी सफलता है जिसके जरिए ड्रग्स का राज्य से नामोनिशान मिटाया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे मिली पुलिस को सफलता और इसमें कितने लोगों की हुई है गिरफ्तारी।

Punjab News: 3 लोगों को गिरफ्तार और 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

@DGPPunjabPolice ने ट्वीट कर कहा, “एक बड़ी सफलता में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 3 लोगों को गिरफ्तार किया और 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एनडीपीएस एक्ट के तहत पीएस सदर में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है @PunjabPoliceInd नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करने और #पंजाब को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता।”

Punjab News: NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज

वहीं पंजाब डीजीपी के इस जानकारी के मुताबिक नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। ऐसे में 5 किलोग्राम हीरोइन की बरामदगी और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए काफी है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। इस मामले में जांच भी जारी है। पंजाब डीजीपी ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आए दिन इस तरह के ड्रग तस्करों का पकड़ने में पंजाब पुलिस कभी भी पीछे नहीं है।

नशीली दवाओं को जड़ से खत्म करने के लिए अडिग पंजाब पुलिस

पंजाब डीजीपी पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पंजाब पुलिस की सफलता के बारे में लोगों को जानकारी देने में पीछे नहीं रहती है। वहीं नशीली दवाओं को जड़ से खत्म करने के लिए और नशा मुक्त राज्य बनाने की पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता निश्चित तौर पर सराहनीय है। ऐसे में राज्य का विकास काफी हद तक संभव है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories