Punjab News: एक बड़े ड्रग तस्कर का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और ऐसे में इस बात की जानकारी खुद डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए लोगों को दी है। पंजाब (Punajb) को ड्रग मुक्त बनाने के लिए ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा रहा है। ऐसे में पंजाब पुलिस की यह एक बहुत बड़ी सफलता है जिसके जरिए ड्रग्स का राज्य से नामोनिशान मिटाया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे मिली पुलिस को सफलता और इसमें कितने लोगों की हुई है गिरफ्तारी।
Punjab News: 3 लोगों को गिरफ्तार और 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद
@DGPPunjabPolice ने ट्वीट कर कहा, “एक बड़ी सफलता में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 3 लोगों को गिरफ्तार किया और 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एनडीपीएस एक्ट के तहत पीएस सदर में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है @PunjabPoliceInd नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करने और #पंजाब को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता।”
Punjab News: NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज
वहीं पंजाब डीजीपी के इस जानकारी के मुताबिक नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। ऐसे में 5 किलोग्राम हीरोइन की बरामदगी और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए काफी है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। इस मामले में जांच भी जारी है। पंजाब डीजीपी ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आए दिन इस तरह के ड्रग तस्करों का पकड़ने में पंजाब पुलिस कभी भी पीछे नहीं है।
नशीली दवाओं को जड़ से खत्म करने के लिए अडिग पंजाब पुलिस
पंजाब डीजीपी पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पंजाब पुलिस की सफलता के बारे में लोगों को जानकारी देने में पीछे नहीं रहती है। वहीं नशीली दवाओं को जड़ से खत्म करने के लिए और नशा मुक्त राज्य बनाने की पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता निश्चित तौर पर सराहनीय है। ऐसे में राज्य का विकास काफी हद तक संभव है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।