Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: फेस्टिव सीजन की खुशियों को दुगना करेगी पंजाब पुलिस की...

Punjab News: फेस्टिव सीजन की खुशियों को दुगना करेगी पंजाब पुलिस की ये पहल, चोरों से बचने का ऐसे निकाला तोड़

Punjab News: पंजाब पुलिस ने फेस्टिव सीजन अलर्ट जारी कर लोगों से त्योहारों में मौज-मस्ती के साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखने की अपील की है।

0
punjab news
punjab news

Punjab News: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही लोग जमकर बाजारों में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इस क्रम में कई जगहों से जेबकतरों या चोरों द्वारा बटुए को चोरी करने का मामला सामने आ जाता है। पंजाब पुलिस ने इससे निपटने के लिए शानदार पहल की है और लोगों को अपनी सुरक्षा से संबंधित कई तरह के नुस्खे बताए हैं। पंजाब पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से कहा गया है कि त्योहारों का मौसम मौज-मस्ती का है, लेकिन सुरक्षा सबसे पहले आती है। इसलिए सामानों की खरीदारी करते वक्त अपने बटुए को अपनी पिछली जेब से बाहर रखें और सुनिश्चित करें कि आपका बैग सुरक्षित है। इसके अलावा भी कुछ ऐसे तोड़ बताए हैं जिससे जेबकतरों से आसानी से बचा जा सके।

पंजाब पुलिस का अनूठा प्रयोग

पंजाब पुलिस ने त्योहारी सत्र को देखते हुए एक अनूठा प्रयोग किया है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के तहत प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों में मौज-मस्ती के साथ अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें। इसके लिए सामानों की खरीदारी करते वक्त अपने बटुए को पिछली जेब से बाहर रखें और सुनिश्चित करें कि उनका बैग सुरक्षित है। इसके अलावा सतर्कता के तौर पर खरीदारी करते वक्त बटुए को सामने क्रॉस-स्लिंग करें या कसकर पकड़ें। इन तरीकों से लोग जेबकतरों व चोर-उचक्कों से आसानी से बच सकते हैं और अपनी रक्षा कर सकते हैं। पंजाब पुलिस के इस अनूठे पहल की खूब तारीफ भी हो रही है।

फेस्टिव सीजन अलर्ट का आशय

देश के ज्यादातर हिस्सों में फेस्टिव सीजन के दौरान खूब धूम देखने को मिलती है। इसके साथ ही जेबकतरों व चोर-उचक्कों को भी मौका मिल जाता है और वे बटुए के साथ अन्य कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर देते हैं। त्योहारों में खरीदारी क लिए ज्यादातर लोग बाजारों में जाते हैं जहां खूब भीड़-भाड़ होती है। जेबकतरे इस भीड़ वाली जगह पर भी नजर जमाए रखते हैं और मौका मिलते ही कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर देते हैं। इस क्रम में पंजाब पुलिस के फेस्टिव सीजन अलर्ट के इस अनूठी पहल से बटुए व अन्य वस्तुओं की चोरी जैसे वारदात को रोका जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version