Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में पराली जलाने वाले मामले को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही है। शासन ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिससे की वातावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से भी पराली जलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थानेदारों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में गहन गश्त करते रहे जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। बता दें कि बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के बढ़ते मामले को लेकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी।
पराली जलाने को लेकर प्रशासन की अपील
पंजाब प्रशासन ने राज्य में पराली जलने वाली घटनाओं को संज्ञान में लेकर अपनी तत्परता दिखाई है। प्रशासन की ओर से डीजीपी गौरव यादव द्वारा सभी थानेदारों को अपने इलाकों में ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी की ओर से कहा गया है कि सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र में पराली जलाने वाली घटना पर विशेष ध्यान दें जिससे की वातावरण के सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा प्रशासन की ओर से किसानों से भी अपील की गई है कि पराली जलाने को ना कहने के साथ अब स्वच्छ हवा को हां कहें। इस क्रम में हम अपने बहुमूल्य ग्रह को सुरक्षित रखने में छोटा सा प्रयास जरुर कर सकते हैं।
सीएम मान की अपील
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी राज्य में पराली जलाने वाली घटनाओं को लेकर लगातार अपील करते नजर आते हैं। सीएम मान ने अपनी ओर से स्पष्ट किया है कि राज्य के किसान आने वाली पीढ़ियों व वातावरण को ध्यान में रखते हुए पराली ना जलाएं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ये तक कह दिया था कि पराली जलाने वाले अपने हाथों में तिलीयां लेकर अपने बच्चों के हिस्से का ऑक्सीजन जला रहे हैं। सीएम मान व प्रशासन द्वारा किसानों से की गई लगातार अपील के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में पराली जलाने वाली घटनाओं पर लगाम लग सकेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।