Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब में गर्मी का कहर, आसमान से बरसती आग के...

Punjab News: पंजाब में गर्मी का कहर, आसमान से बरसती आग के बीच हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी; देखें IMD की रिपोर्ट

Punjab News: पंजाब के कई जिलों में आज भीषण गर्मी का कहर जारी है जिसको देखते हुए हीट वेव को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया गया है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Punjab News: उत्तर भारत के प्रमुख कृषि प्रधान राज्यों में से एक, पंजाब में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। दरअसल पंजाब के विभिन्न जिलों में तपती धूप के साथ लू का कहर जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज राज्य के कई जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसमे फिरोजपुर, तरन-तारन, मोगा व बठिंडा जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में ये आशंका भी जताई गई है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का ये क्रम आगामी तीन से चार दिनों तक लगातार जारी रह सकता है। इसके तहत तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकेगी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

पंजाब में भीषण गर्मी का कहर

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने वर्तमान के हालात को देखते हुए आज राज्य के कई जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिए हैं। इसमे मोगा, फिरोजपुर, अमृतसर, बठिंडा, फजिल्का, मानसा, मुक्तसर, तरन-तारन, फरीदकोट व बरनाला जैसे जिले शामिल हैं।

IMD की ओर से जारी किए गए पूर्वामनुमान के अनुसार पंजाब के लोगों को आगामी तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं जिसके कारण हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम का ताजा हाल

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से करवटे बदलता नजर आ रहा है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको पंजाब के प्रमुख शहरों में मौसम के ताजा हाल की जानकारी देते हैं।

शहर (पंजाब)न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
अमृतसर 31 डिग्री44 डिग्री
बठिंडा29 डिग्री44 डिग्री
बरनाला34.2 डिग्री45.6 डिग्री
फरीदकोट 34.6 डिग्री46.1 डिग्री
फजिल्का34.1 डिग्री46.2 डिग्री
फिरोजपुर30 डिग्री43 डिग्री
गुरुदासपुर33 डिग्री45.1 डिग्री
जालंधर 31 डिग्री43 डिग्री
मानसा 34.8 डिग्री45.4 डिग्री
कपूरथला31 डिग्री43 डिग्री
मोगा34.4 डिग्री46 डिग्री
मुक्तसर34.4 डिग्री46.1 डिग्री
पठानकोट 30 डिग्री43 डिग्री
पटियाला 29 डिग्री42 डिग्री
तरन-तारन34.2 डिग्री47.5 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस मे हैं और इन्हें IMD की आधिकारिक साइट से लिया गया है।

Exit mobile version