Home देश & राज्य Punjab News: CM Mann के इस खास मुहिम से सड़क हादसों में...

Punjab News: CM Mann के इस खास मुहिम से सड़क हादसों में घायल लोगों को मिली मदद, आंकड़े देख करेंगे प्रशंसा

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Mann) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गठित किए गए SSF ने बीते 5 महीनों में जालंधर रेंज से 915 लोगों की जान बचाई है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Mann) लगातार राज्य के नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए फैसले लेते नजर आते हैं। इसमें महिला वर्ग से लेकर पुरुष, बुजुर्ग व युवा समेत राज्य के अन्य सभी वर्ग है। सीएम मान ने इसी क्रम में बीते महीनों मार्ग दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों की मदद करने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) का गठन किया था।

मान सरकार द्वारा शुरू की गई ये खास मुहिम अब रंग ला रही है और SSF ने बीते 5 महीनों में सड़क हादसे की चपेट में आने वाले 915 नागरिकों की जान बचाई है। दावा किया जा रहा है कि ये पंजाब (Punjab News) सरकार के दूरगामी सोच का असर है जिसकी वजह से आज सड़क हादसे की चपेट में आने वाले लोग नया जीवन पा रहे हैं।

कारगर साबित हो रही CM Mann की मुहिम

पंजाब सरकार ने वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) का गठन कर उन्हें सड़कों पर उतारा था। सीएम मान (CM Mann) के नेतृत्व में पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य भी बना था।

सीएम मान (CM Mann) के इस खास मुहिम की बात करें तो अब ये कारगत साबित होती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पंजाब SSF ने बीते 5 महीनों में जालंधर रेंज में ही सड़क हादसे की चपेट में आए 915 लोगों की जान बचाई है। इन 5 महीनों में जालंधर रेंज में कुल 1488 छोटे-बड़े मार्ग दुर्घटना हुए हैं जिस दौरान SSF 24/7 लोगों को बचाने और उनकी हर संभव मदद करने के लिए काम करती नजर आई है।

24 घंटे तैनात हैं SSF के जवान

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जालंधर रेंज में SSF की 22 गाड़ियां और 238 जवानों की तैनाती है। वहीं विभिन्न NGOs के 62 सदस्य भी SSF की मदद में लगे हैं। इसके अलावा जालंधर रेंज को 4 इंटरसेप्टर मशीनों से लैस कर 34 लेडीज कॉन्सटेबल भी फील्ड में सक्रिय किया गया है जिससे कि महिलाओं की रक्षा की जा सके।

Exit mobile version