Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: COVID के बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब में सख्ती, स्वास्थ्य...

Punjab News: COVID के बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब में सख्ती, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए ये अहम निर्देश; जानें डिटेल

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

Punjab News: देश के अलग-अलग हिस्सों से कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस दौरान लोगों को खांसी-बुखार के साथ श्वसन संबंधी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कोविड के इस बढ़ते मामले को लेकर पंजाब सरकार सख्त नजर आ रही है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर लोगों के को खास एडवाइजरी दी गई है। इसके तहत लोगों से मास्क पहनने व सार्वजनिक स्थलों पर जाने से परहेज करने की अपील की गई है। वहीं डॉक्टर्स व अन्य चिकित्सक स्टॉफ से भी मरीजों के इलाज के दौरान मास्क पहनने व अन्य सभी तरह के एहतियात बरतने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से इस नए एडवाइजरी के जरिए कहा है कि इसका पालन सख्ती से करना होगा जिससे संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अहम निर्देश

पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के बढ़ते मामले को लेकर अपने अहम निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत लोगों से मास्क पहनने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की गई है। इसके अलावा लोगों से छींकते या खांसते समय रुमाल उपयोग करने की अपील की गई है। वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने के निर्देश भी जारी किए गए हैं और साथ ही किसी नागरिक को अगर श्र्वसन संबंधी दिक्कत या खांसी-बुखार आता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

चिकित्सों के लिए जारी हुई गाइडलाइन

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी अहम गाईडलाइन जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ से मास्क पहनने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी डॉक्टर अनिवार्य रुप से मरीजों की इलाज के दौरान मास्क पहनने के साथ अन्य सभी प्रावधानों को अपनाएं जिससे की संक्रमण की रफ्तार थम सके। बता दें कि बुधवार को पंजाब के जालंधर में एक निजी अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से राज्य में स्वास्थ्य विभाग की तत्परता तेज है और संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories