Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: पंजाब में नागरिकों के लिए मान सरकार की खास मुहिम,...

Punjab News: पंजाब में नागरिकों के लिए मान सरकार की खास मुहिम, बसों में मुफ्त यात्रा करेगा ये वर्ग; जानें डिटेल

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

Punjab News: पंजाब सरकार लगातार राज्य के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती है। इस क्रम में किसान से लेकर नौजवान व महिलाओं के लिए पहले भी कई तरह की योजनाएं लॉन्च की जा चुकी हैं। हालाकि पंजाब सरकार ने इस बार राज्य के एक खास वर्ग के लिए मुहिम शुरू की है जिसके तहत उन्हें परिवहन की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।

मान सरकार की कैबिनेट में शामिल डॉ. बलजीत कौर व राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में हुई बैठक में स्पष्ट किया गया है कि अब दृष्टिबाधित समुदाय के लोग बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस कदम से दिव्यांगों के प्रति उनकी तत्परता के रूप में देखा जा रहा है।

मान सरकार की खास मुहिम

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) दिव्यांग वर्ग की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। इसी क्रम में मान सरकार ने दृष्टिबाधित दिव्यांग वर्ग से किए अपने वादें को पूरा करते हुए उन्हें बस में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दे दी है।

पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मान सरकार द्वारा किए गए फैसले का ऐलान किया है। मंत्रिमंडल में शामिल इन सदस्यों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उनकी सरकार सदैव अच्छे समाज के निर्माण के प्रति और हर नागरिक को समान अवसर देने के लिए समर्पित है।

रोजगार को रफ्तार देने की तैयारी

पंजाब सरकार की ओर से की गई बैठक में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दृष्टिबाधित समुदाय के लिए बसों में फ्री यात्रा कराने की सुविधा के साथ रोजगार जैसे मुद्दे पर भी चर्चा की है। पंजाब सरकार का दावा है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी नई भर्तियां की जाएंगी और 1880 डॉक्टरों और नर्स के रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा जिससे कि रोजगार को रफ्तार मिल सके। इसके अलावा सरकार ने 14239 अनियमित शिक्षकों को पक्का करने का ऐलान किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories