Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: राज्य सरकार ने जनता को डेंगू से बचाने के लिए...

Punjab News: राज्य सरकार ने जनता को डेंगू से बचाने के लिए उठाया अहम कदम, घर-घर जाकर की लोगों की मदद

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Bhagwant Mann सरकार की नीतियों से निवेश को मिली रफ्तार! जानें ग्रीनफील्ड यूनिट की स्थापना से युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ?

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार की नीतियां पंजाब के युवाओं के लिए बेहद कारगिर साबित हो रही हैं। इन्हीं नीतियों के सहारे राज्य में निवेश को लगातार रफ्तार मिल रही है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड ने पंजाब (Punjab) में निवेश को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है।

Punjab News: बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान दें और आसपास कोई भी पानी जमा न होने दे। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार लोगों को जागरूक करने में के लिए कुछ खास करती हुई नजर आई जिसकी झलक आप पंजाब ने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है। पंजाब सरकार के इस सराहनीय काम की लोग तारीफ कर रहे हैं क्योंकि इससे बड़े स्तर पर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या कर रही है मान सरकार।

हर गांव और कस्बे का दौरा कर रही टीम

कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए आप पंजाब ने लिखा, “छोटे कदम बड़ा प्रभाव। डेंगू से बचाव पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीम राज्यभर के हर गांव और कस्बे का दौरा कर रही है यह समर्पित टीमें गहन परीक्षण कर रही है रुके हुए जल स्रोतों की पहचान कर उसे ठीक कर रही है और राज्य वासियों को डेंगू की रोकथाम के बारे में शिक्षित कर रही है।” डेंगू से बचाव में मान सरकार की यह कदम वाकई सराहनीय है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टीम किस तरह घर-घर में जाकर जांच कर रही है।

घर घर में की जा रही है जांच

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है जो घर-घर में जाकर कूलर और उन सभी जगह की छानबीन कर रही है जहां पानी का जमाव हो सकता है। छोटी-छोटी चीजों की जांच काफी बारीकी से की जा रही है और यह मान सरकार की जनता सेवा का एक और उदाहरण है। डेंगू से रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि हर एक को इस बारे में पता हो और इसके लिए सरकार लोगों को जागरुक कर रही है और डेंगू के बारे में जनता को बताया जा रहा है ताकि इस तरह की गलती राज्य में ना हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories