Punjab News: बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान दें और आसपास कोई भी पानी जमा न होने दे। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार लोगों को जागरूक करने में के लिए कुछ खास करती हुई नजर आई जिसकी झलक आप पंजाब ने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है। पंजाब सरकार के इस सराहनीय काम की लोग तारीफ कर रहे हैं क्योंकि इससे बड़े स्तर पर डेंगू से बचाव किया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या कर रही है मान सरकार।
हर गांव और कस्बे का दौरा कर रही टीम
कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए आप पंजाब ने लिखा, “छोटे कदम बड़ा प्रभाव। डेंगू से बचाव पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीम राज्यभर के हर गांव और कस्बे का दौरा कर रही है यह समर्पित टीमें गहन परीक्षण कर रही है रुके हुए जल स्रोतों की पहचान कर उसे ठीक कर रही है और राज्य वासियों को डेंगू की रोकथाम के बारे में शिक्षित कर रही है।” डेंगू से बचाव में मान सरकार की यह कदम वाकई सराहनीय है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टीम किस तरह घर-घर में जाकर जांच कर रही है।
घर घर में की जा रही है जांच
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है जो घर-घर में जाकर कूलर और उन सभी जगह की छानबीन कर रही है जहां पानी का जमाव हो सकता है। छोटी-छोटी चीजों की जांच काफी बारीकी से की जा रही है और यह मान सरकार की जनता सेवा का एक और उदाहरण है। डेंगू से रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि हर एक को इस बारे में पता हो और इसके लिए सरकार लोगों को जागरुक कर रही है और डेंगू के बारे में जनता को बताया जा रहा है ताकि इस तरह की गलती राज्य में ना हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।