Home देश & राज्य पंजाब Punjab News:घर पर ही राशन मिलने से लाभार्थी बेहद खुशलाभार्थियों द्वारा पंजाब...

Punjab News:घर पर ही राशन मिलने से लाभार्थी बेहद खुशलाभार्थियों द्वारा पंजाब सरकार का धन्यवाद

0
punjab news
punjab news

Punjab News: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जिस दिन से होंद में आई है, उसी दिन से लोगों का जीवन आसान करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी दिशा में एक और इंकलाबी कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा गाँव सलाना दुल्ला सिंह वाला, ब्लॉक अमलोह से घर-घर राशन स्कीम की शुरुआत की गई और दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा गाँव के लाभार्थियों के घर-घर जाकर राशन दिया गया।

Punjab News: लाईनों में खड़े होकर इन्तज़ार करने से निजात


इस स्कीम के स्वरूप लोगों को राशन के लिए लाईनों में खड़े होकर इन्तज़ार करने से निजात मिल गया है, जिससे लाभार्थी बेहद खुश हैं और पंजाब सरकार के धन्यवादी हैं। मुख्यमंत्री के हाथों से राशन प्राप्त करने वाली लाभार्थी तेज कौर ने कहा, ‘‘अब हमें राशन घर में ही मिलेगा और लाईनों में खड़े होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हमें बिजली का बिल भी ज़ीरो आ रहा है। हम पंजाब सरकार के धन्यवादी हैं।’’इसी तरह लाभार्थी राम सिंह ने कहा, ‘‘बहुत बढिय़ा लगा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान घर आकर राशन देकर गए। अब हमें लाईनों में नहीं खड़ा पड़ेगा। पहली बार कोई मुख्यमंत्री घर आया है। हमारा बिजली का बिल भी ज़ीरो आया है।’’


सलाना दुल्ला सिंह वाला के बंत सिंह ने कहा, ‘‘हमारे घर मुख्यमंत्री साहब आकर राशन देकर गए हैं, बहुत बढिय़ा लगा। पहले दूर जाकर लाईनों में खड़ा होना पड़ता था। अब राशन घर आऐगा बहुत आरामदारी हो गई है।’’

बहुत बढिय़ा लगा कि मुख्यमंत्री जी घर आए और राशन देकर गए


लाभार्थी मलकीत सिंह ने कहा, ‘‘बहुत बढिय़ा लगा कि मुख्यमंत्री जी घर आए और राशन देकर गए। पहले हमें डिपूओं में घूमना पड़ता था, लाईनों में लगना पड़ता था, अब काम छोडक़र लाईनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।’’
इसी तरह करमजीत कौर ने कहा, ‘‘हम बहुत ज़्यादा खुश हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री घर आकर राशन देकर गए हैं। हम अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं। अब हमारा समय खऱाब नहीं होगा। हम बहुत धन्यवाद करते हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का। हमारा बिजली का बिल भी ज़ीरो आ रहा है।’’


लाभार्थी मनदीप सिंह ने कहा, ‘‘हमें बहुत बढिय़ा लगा मुख्यमंत्री हमारे घर आए और राशन देकर गए। अब हमें लाईनों में नहीं लगना पड़ेगा। पहले सारा-सारा दिन लाईन में लगना पड़ता था। अब बिजली भी मुफ़्त है, जिसका बहुत फ़ायदा है। हम बहुत खुश हैं और सरकार के धन्यवादी हैं।’’लाभार्थी शिन्दर कौर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी हमारे घर आए, हमें राशन देकर गए। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’


बुज़ुर्ग केसर सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री साहब आज हमारे घर राशन देने आए थे, जिससे हमें काफ़ी लाभ होगा। हमें अब लाईनों में नहीं लगना पड़ेगा और हमारे घर पर ही राशन आएगा। हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं।’’
गुरमुख सिंह सलाना दुल्ला सिंह वाला ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री साहब आज हमारे घर राशन देकर गए, जिसकी हमें बहुत खुशी है। पहले राशन लेने के लिए लाईनों में लगना पड़ता था, अब लाईनों से छूट मिली है। इसलिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं। सरकार ने हमारा बिजली का बिल भी माफ किया है, जिसकी हमें बहुत खुशी है हम धन्यवादी हैं पंजाब सरकार के।’’


लाभार्थी सुखविन्दर सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री साहब स्वयं आकर राशन देकर गए, बहुत अच्छा लगा। पहले लाईनों में लग कर राशन लेना पड़ता था। कई बार दो-दो दिन भी खऱाब हो जाते थे। अब घर में राशन मिला करेगा, बहुत बढिय़ा हो गया। हम दिहाड़ी करने वाले लोग हैं, पहले बिल 1000-1200 रुपए आ जाता था, जब से पंजाब सरकार ने 600 यूनिट माफ किये हैं, बिल ज़ीरो आने लग पड़ा है। मान सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।’’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version