Home देश & राज्य Punjab News: अमृतसर की गली के दो कुत्ते कनाडा में मचाएंगे धूम,...

Punjab News: अमृतसर की गली के दो कुत्ते कनाडा में मचाएंगे धूम, इंटरनेशनल फ्लाइट से विदेश भेजने की हो रही तैयारी

Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब के अमृतसर से एक बहुत ही रोचक खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां गली के दो कुत्तों को कनाडा भेजने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कुत्तों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली) से 15 जुलाई को बिजनेस क्लास के जरिए कनाडा भेजा जाएगा। इसकी जानकारी एनिमल वेलफेयर एंड केयर सोसायटी (एडब्ल्यूसीएस) की डॉ. नवनीत कौर ने दी। वह खुद इन दोनों कुत्तों को कानूनी प्रक्रिया के तहत कनाडा ले जाएगी।

आखिरकार इन दोनों कुत्तों को कनाडा क्यों भेजा जा रहा है?

दरअसल जिन दो लावारिस गली के कुत्तों को कनाडा भेजने की तैयारी चल रही है। उनको एक कनाडाई महिला ने गोद ले लिया है। कनाडाई महिला का नाम ब्रेडा बताया जा रहा है। ब्रेडा ने कानूनी प्रक्रिया के तहत दो मादा कुत्तों जिनका नाम  लिली और डेजी है, उनको गोद ले लिया है। इसकी जानकारी एनिमल वेलफेयर एंड केयर सोसायटी (एडब्ल्यूसीएस) की डॉ. नवनीत कौर ने दी। वह इन दोनों फीमेल डॉग को अब 15 जुलाई को दिल्ली से कनाडा ले जाएंगी। इसके बाद डॉग की मालकिन ब्रेडा को (लिली और डेजी) को सौंप दिया जाएगा।

डॉ. नवनीत का इस मामले पर क्या है कहना?

कुत्तों के संदर्भ में एनिमल वेलफेयर एंड केयर सोसायटी (एडब्ल्यूसीएस) की डॉ. कौर ने जानकारी देते हुए बताया– ब्रेडा एक कनाडाई महिला है। वह कुत्तों और जानवरों से बहुत प्यार करती हैं। शायद इसलिए ही उन्होंने लिली और डेजी को गोद लेने से पहले अब तक छह कुत्तों को विदेश ले जा चुकी हैं। 

इसके अलावा डॉ. नवनीत कौर ने बताया “हम भारतीयों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। हम सड़क के पड़े लावारिस कुत्तों को नहीं अपनाते हैं। हमें उनसे भी प्यार और उनके प्रति संवेदना रखनी चाहिए”

वहीं सूत्रों की मानें तो डॉ. नवनीत अमेरिका में रहती हैं, जबकि अमृतसर में उनका पैतृक घर है। ऐसे में जब साल 2020 में लॉकडाउन लगा था तो उन्होंने स्ट्रीट डॉग को संभालने और इलाज के लिए एक संस्था बनाई। और जानवरों की सुरक्षा के मुहिम में जुट गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version