Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब में ग्रामीण से शहरी इलाकों तक बिछेगा सड़कों का...

Punjab News: पंजाब में ग्रामीण से शहरी इलाकों तक बिछेगा सड़कों का जाल, जानें क्या है ‘मान सरकार’ की खास तैयारी?

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी में है।

0
punjab news
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार, हर दिन राज्य के विकास हेतु प्रयासरत नजर आती है। ताजा जानकारी के अनुसार अब सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सड़कों की जाल बिछाने की तैयारी कर रही है। पंजाब सरकार में लोक निर्माण व ऊर्जा विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इसी क्रम में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन जयराम गडकरी से मुलाकात की है।

‘आप पंजाब’ (Punjab News) के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार हरभजन सिंह ईटीओ और नीतिन गडकरी के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने पर चर्चा हुई। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कनेक्टिविटी के लिहाज से नए कार्य प्रारंभ हो सकते हैं।

सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी

पंजाब की मान सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी में है। इसी क्रम में सूबे के लोक निर्माण व ऊर्जा विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की है।

AAP पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह ईटीओ व नीतिन गडकरी ने संयुक्त रूप से पंजाब में 45000 करोड़ की लागत से बनने वाले 1438 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की है। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और भूमि बैंक तैयारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने के साथ बेहतर परिवहन और सड़क सुरक्षा के लिए परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए आश्वासन मिला है।

अवसरों का सृजन

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछने के साथ ही कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिल सकेगा। ध्यान देने योग्य बात ये होगी कि बढ़ती कनेक्टिविटी के कारण राज्य में निवेश का क्रम बढ़ सकेगा और देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से निवेशक पंजाब में अपनी दिलचस्पी प्रदर्शित कर सकेंगे। सीधे शब्दों में समझें तो सड़कों का जाल बिछने के साथ कनेक्टिविटि को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार समेत अनेकों अन्य नए अवसरों का सृजन किया जा सकेगा।

Exit mobile version