Punjab News: उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में हल्की बारिश का एक दौर देखने को मिला है जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में चिपचिपि गर्मी का कहर है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। हालाकि इस बीच पंजाब (Punjab News) में सीएम भगवंत मान (CM Mann) की सरकार ने नया मुकाम हासिल किया है।
मान सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने चिपचिपि गर्मी के इस दौर में रिकॉर्ड मात्रा में बिजली की आपूर्ती की है। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 जुलाई के दिन PSPCL ने 3626 लाख यूनिट की रिकॉर्ड उच्च बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है। मान सरकार ने विद्युत आपूर्ती के इस लक्ष्य को हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
PSPCL का नया कारनामा!
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों को चिपचिपि गर्मी से राहत देने के लिए नया कारनामा कर दिखाया है। सीएम मान के नेतृत्व में PSPCL ने 16 जुलाई के दिन रिकॉर्ड 3626 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की है।
मान सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एक दिन में की गई बिजली आपूर्ती के ये मात्रा अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले PSPCL ने 23 जून, 2024 को 3563 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की थी। मान सरकार का दावा है कि वे राज्य के विभिन्न हिस्सों में निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध ‘मान सरकार’
पंजाब के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक विद्युत आपूर्ति के लिए ‘मान सरकार’ पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रही है। पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का कहना है कि बिजली की आपूर्ति के लिए सटीक प्लानिंग की गई है और रिसोर्स एकत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार का दावा है कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) बिजली आपूर्ति के लिए सभी रिसोर्स को अच्छे ढ़ंग से इस्तेमाल कर रहा है और विद्युत आपूर्ति को रफ्तार देकर नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।