Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) का कुनबा लगातर बढ़ता जा रहा है। सीएम मान के नेतृत्व में AAP के कार्यकर्ता लगातार जुड़ रहे हैं और पार्टी को राज्य में और मजबूती देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राज्य की एक प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल अकाली दल के टिकट पर पंजाब (Punjab News) की बंगा विधानसभा सीट से चुनाव जीते डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने आज सीएम भगवंत मान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दावा किया जा रहा है कि SAD विधायक के AAP में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और अकाली दल का वोट बैंक कुछ प्रतिशत तक ‘आप’ की ओर शिफ्ट हो सकेगा।
SAD विधायक ने थामा AAP का दामन
पंजाब की बंगा विधानसभा सीट से वर्ष 2022 में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के टिकट पर चुनाव लड़ने और जीतने वाले विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने अकाली दल का दामन छोड़ दिया है। विधायक सुखविंदर सुक्खी ने आज राजधानी चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की उपस्थिति में ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
अकाली दल के विधायक रहे सुखविंदर सुक्खी ने इस अवसर पर कहा है कि “मैं साल 2017 और 2022 में दो बार विधायक हूं, लेकिन मैं दोनों बार बदकिस्मत रहा हूं। एक विधायक के रूप में, मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ काम नहीं कर सका। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अक्सर विकास की बात की है और इसलिए, मुझे लगा कि AAP में शामिल होने का ये सही समय है।”
AAP को मिलेगी मजबूती
पंजाब के बंगा विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के टिकट पर विधायक चुने गए सुखविंदर सुक्खी के AAP में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। दरअसल अकाली दल का प्रभाव पंजाब के ग्रामीण इलाकों में माना जाता है। राज्य के जल्द ही पंचायत के चुनाव होने हैं। ऐसे में अकाली दल के नेताओं का AAP में आना आगामी चुनाव में सत्तारुढ़ दल के लिए फायदेमंद साबित हो सकेगा और AAP बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।