Home ख़ास खबरें PM Awas Yojana 2.0 के तहत अब पंजाब में मिलेंगे 2.5 लाख...

PM Awas Yojana 2.0 के तहत अब पंजाब में मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें CM Mann की खास पहल से नागरिकों को कैसे होगा फायदा?

PM Awas Yojana 2.0: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के खास पहल से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इसके तहत अब पीएम आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को 1.75 लाख के बजाय 2.5 लाख की धनराशि मिलेगी।

0
PM Awas Yojana 2.0
सांकेतिक तस्वीर

PM Awas Yojana 2.0: पंजाब में आर्थिक रूप से कमजोर और बेघर लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में जल्द ही केन्द्र सरकार की PM Awas Yojana 2.0 लागू होने जा रही है। इसके तहत अब पीएम आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये मिलेगा। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत मिलने वाली इस राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार एक साथ मिल कर करेंगी।

पीएम आवास योजना 2.0 की राशि 2.5 लाख तक पहुंचाने में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का अहम रोल है। पंजाब सरकार (Punjab Govt.) ने स्पष्ट किया है कि इस खास योजना के लिए अब राज्य सरकार की ओर से 25000 रुपये के बजाय 1 लाख की राशि दी जाएगी। इससे योजना के लाभार्थी को कुल 2.5 लाख की धनराशि मिल सकेगी।

PM Awas Yojana 2.0 के तहत अब लाभार्थियों को मिलेंगे 2.5 लाख रुपये!

भगवंत मान सरकार ने पंजाब वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पीएम आवास योजना 2.0 (PM Awas Yojana 2.0) के तहत अब राज्य सरकार धनराशि में इजाफा करेगी। इसके तहत अब राज्य सरकार की ओर से कुल 1 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में राज्य सरकार की 1 लाख और केन्द्र की 1.5 लाख की धनराशि को जोड़ें तो पीएम आवास योजना 2.0 के लाभार्थी अब 2.5 लाख हासिल कर सकेंगे। पंजाब सरकार का दावा है कि इस कदम से राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी अपना मकान बनवा सकेंगे।

नागरिकों को कैसे मिलेगा पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ?

पंजाब के नागरिकों को पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए कुछ तय मानकों का पालन करना होगा। इसके तहत ऐसे नागरिक जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो और उनके पास 45 वर्ग गज जमीन हो और साथ ही पिछले 5 वर्षों में राज्य या केन्द्र सरकार की किसी योजना का लाभ न मिला हो। पंजाब में ऐसे नागरिक पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए योग्य हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम आवास योजना 2.0 की मदद से उनका सपना पूरा हो सकेगा और वे अपना आशियाना बना सकेंगे।

Exit mobile version