Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab Police: अंसार में हुए हैंड ग्रेनेड हमला मामले में KZF की...

Punjab Police: अंसार में हुए हैंड ग्रेनेड हमला मामले में KZF की भूमिका, पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Punjab Municipal Polls: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने चुनाव अभियान को दिखाई हरी झंडी! दमखम के साथ शुरू किया प्रचार

Punjab Municipal Polls: पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक ओर सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) है। तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस व शिरोमणी अकाली दल के रूप में कुछ अन्य खेमे भी चुनावी मैदान मे हैं।

Punjab Police: 2 दिसंबर के दिन थाना काठगढ़ के अंसार पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। इस दौरान पंजाब (Punjab) के विभिन्न हिस्सों में खूब सुर्खियां बनीं। इस मामले में अब ताजा अपडेट सामने आ गया है। दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज अपनी तत्परता का परिचय देते हुए अंसार में हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) से ताल्लुख रखने वाले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकियों को जर्मनी, ब्रिटेन और अन्य देशों से निर्देश दिए जा रहे थे।

अंसार में हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में Punjab Police की बड़ी कार्रवाई!

नवांशहर के थाना काठगढ़ में स्थित अंसार पुलिस चौकी पर 2 दिसंबर को हैंड ग्रेनेड फेंके गए थे। इस मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है। ‘डीजीपी पंजाब’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में स्पष्ट किया गया है कि “एक खुफिया नेतृत्व वाले ऑपरेशन में, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में एसबीएस नगर पुलिस ने अंसार में हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम इस प्रकर हैं- युगप्रीत सिंह (युवी), जसकरन सिंह और हरजोत सिंह।”

पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्त में आए तीनों आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) मॉड्यूल के सदस्य हैं। इन्हें जर्मनी, ब्रिटेन और अन्य देशों में स्थित संचालकों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। आरोपियों को पुलिस प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। पिछले 6 महीनों में इन्हें 4.5 लाख रुपए की फंडिंग प्राप्त हुई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान किया बड़ा खुलासा

अंसार पुलिस चौकी पर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में KZF के सदस्यों की गिरफ्तारी कर पंजाब पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड 28 नवंबर को जी.टी. से एक डेड लेटर बॉक्स (डीएलबी) से बरामद किया गया। इसके बाद 2 दिसंबर को जालंधर में सड़क और एसबीएस नगर में पुलिस पोस्ट असरोन पर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस दौरान 1 देशी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories