Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab Police अब शादियों में बजाएगी बैंड, बुकिंग के लिए चुकानी होगी...

Punjab Police अब शादियों में बजाएगी बैंड, बुकिंग के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

Date:

Related stories

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

CM Mann के निर्देशानुसार संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन की सख्ती! जानें कैसे पुलिस की सक्रियता काबिज हो रही शांति व्यवस्था?

Punjab Police: कानून व्यवस्था से जुड़े हर पहलू पंजाब सरकार (Punjab Govt.) के लिए बेहद अहम हैं। यही वजह है मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहद सख्त नजर आते हैं।

Punjab Police: अंसार में हुए हैंड ग्रेनेड हमला मामले में KZF की भूमिका, पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

Punjab Police: 2 दिसंबर के दिन थाना काठगढ़ के अंसार पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। इस दौरान पंजाब (Punjab) के विभिन्न हिस्सों में खूब सुर्खियां बनीं। इस मामले में अब ताजा अपडेट सामने आ गया है।

Punjab: पंजाब पुलिस अब अपने बैंड को आम जनता की शादियों तथा अन्य निजी कार्यक्रमों में बजाती नजर आएगी। इस बैंड की बुकिंग के लिए मुक्तसर पुलिस की ओर से एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। जिसमें बैंड को बुक करने के खर्च की पूरी जानकारी दी गई है। जहां अन्य राजनीतिक दलों ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। वहीं पंजाब पुलिस इसका बचाव किया है।

जानें क्या है पूरा मामला

पंजाब में अब अगर राज्य की पुलिस निजी शादियों तथा कार्यक्रमों में अपना आधिकारिक सरकारी बैंड बजाती नजर आ जाए तो चौंकिए मत। अब तक राज्य की मुक्तसर पुलिस का अपना बैंड गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर या फिर किसी बड़े विभागीय कार्यक्रमों में बजता दिखाई देता था। लेकिन अब मुक्तसर पुलिस ने ऐसी व्यवस्था अपनाई है कि जिससे उसका पुलिस बैंड अब निजी कार्यक्रमों तथा शादियों में भी बजता दिखाई देगा। इस संबंध में मुक्तसर पुलिस ने एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: भोपाल से AAP का चुनावी शंखनाद, CM केजरीवाल ने चला मुफ्त बिजली 

जानें कितनी चुकानी होगी रकम

इस सर्कुलर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंड की बुकिंग कराने के लिए 5 हजार रुपए चुकाने होंगे। जबकि आम नागरिकों को बुकिंग के लिए 7 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके अतिरिक्त तय कार्यक्रम के लिए जितने समय के लिए बुक किया जाता है और यदि उस तय समय से अधिक बैंड को रोकता है तो सरकारी कर्मचारियों को प्रतिघंटे जहां 2500 रुपए प्रति घंटे देने होंगे, वहीं आम जनता को इस देरी के लिए 3500 रुपए प्रति घंटे चुकाने पड़ेगे। इसके साथ ही बुकिंग के समय बैंड के पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए 80 रुपए प्रति किमी चुकाना पड़ेगा।

विपक्ष ने उठाए सवाल

पंजाब के प्रमुख विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल SAD के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल ने मुक्तसर पुलिस के इस कदम पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने पंजाब की मान सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पंजाब में नए बदलाव की यही असली तस्वीर है। मुख्यमंत्री का इस तरह राजस्व जुटाने का तरीका उनका मानसिक दिवालियापर दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति यादव

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories