Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPunjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर...

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

Farishtey Scheme: पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही मान सरकार की ये खास योजना! सैकडों पीड़ितों को मिला इलाज

Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की।

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देश और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एक टीम ने साझा ऑपरेशन के दौरान अपराधियों को पीलीभीत से गिरफ्तार किया है। ये पूरी कार्रवाई गुरदासपुर (Gurdaspur) के स्थानीय चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में हुई है।

ग्रेनेड अटैक मामले में Punjab Police को बड़ी सफलता

गुरदासपुर में स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की एक टीम ने यूपी पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन कर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह जैसे आरोपियों के नाम शामिल हैं। डीजीपी पंजाब की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी यूपी के पीलीभीत में छिपे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पंजाब पुलिस की एक टीम पीलीभीत (Pilibhit) पहुंची जहां अपराधियों से उनका सामना हुआ। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अपराधियों को उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया।

पंजाब पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार

पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस की टीम द्वारा किए गए संयुक्ति ऑपरेशन में अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 एके राइफल और 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद किए हैं। इस पूरे प्रकरण में जांच का क्रम अभी जारी है। पंजाब पुलिस का कहना है कि गुरदासपुर ग्रेनेड अटैक (Gurdaspur Grenade Attack Case) मामले में सभी आवश्यक जांच सुनिश्चित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories