Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देश और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एक टीम ने साझा ऑपरेशन के दौरान अपराधियों को पीलीभीत से गिरफ्तार किया है। ये पूरी कार्रवाई गुरदासपुर (Gurdaspur) के स्थानीय चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में हुई है।
ग्रेनेड अटैक मामले में Punjab Police को बड़ी सफलता
गुरदासपुर में स्थित पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की एक टीम ने यूपी पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन कर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह जैसे आरोपियों के नाम शामिल हैं। डीजीपी पंजाब की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी यूपी के पीलीभीत में छिपे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पंजाब पुलिस की एक टीम पीलीभीत (Pilibhit) पहुंची जहां अपराधियों से उनका सामना हुआ। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अपराधियों को उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया।
पंजाब पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार
पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस की टीम द्वारा किए गए संयुक्ति ऑपरेशन में अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 एके राइफल और 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद किए हैं। इस पूरे प्रकरण में जांच का क्रम अभी जारी है। पंजाब पुलिस का कहना है कि गुरदासपुर ग्रेनेड अटैक (Gurdaspur Grenade Attack Case) मामले में सभी आवश्यक जांच सुनिश्चित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।