Home देश & राज्य भीषण गर्मी के बीच पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार,...

भीषण गर्मी के बीच पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार, अगले 2 दिनों तक बरसती रहेंगी राहत की बूंदे; देखें ताजा अपडेट

Punjab Weather Update: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत पंजाब के विभिन्न जिलों में आगामी दो दिनों तक बारिश दर्ज की जा सकती है।

0
Punjab Weather Update
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Punjab Weather Update: उत्तर भारत के प्रमुख कृषि प्रधान राज्यों में से एक पंजाब के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब के विभिन्न जिलों में आगामी दो दिनों तक हल्की या तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। इसमें प्रमुक रूप से अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, तरन-तारन व तपा जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग (IMD) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रचंड गर्मी के बीच राहत की ये बूंदे 7 जून और 8 जून को बरस सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी और मौसम कृषि के अनुकूल भी बन सकेगा।

भीषण गर्मी के बीच बारिश के आसार

उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। पंजाब में उन राज्यों में से एक है जहां तापमान लगातार चढ़ता पाया गया और गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला। हालाकि मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश के आसार को लेकर पूर्वानुमान जारी किए हैं।

IMD की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी दो दिनों तक बारिश दर्ज की जा सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

पंजाब के इन जिलों में बरसेंगी राहत की बूंदे

पंजाब के प्रमुख शहरों में से एक अमृतसर में आगामी दो दिनों तक 7 व 8 जून को हल्की या तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा बठिंडा में आज देर रात व 7 जून को बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं तरन-तारन, तपा, पटियाला, संगरूर, पठानकोट, जालंधर व रोपण जैसे जिलों में भी 7 जून को हल्की या तेजी बारिश दर्ज की जा सकती है।

किसानों को हो सकेगा फायदा

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश दर्ज की गई तो इससे किसान लाभवान्वित हो सकेंगे। बता दें कि ये सत्र किसानों के लिए खेती के लिहास से बेहद महत्वपूर्ण है और आगामी कुछ ही दिनों में धान की बुआई शुरू की जाएगी। ऐसे में अगर बारिश दर्ज की गई इससे किसानों को फायदा होगा और कृषि के लिए भूमि और बेहतर ढ़ंग से तैयार हो सकेगी।

Exit mobile version