Home देश & राज्य Raksha Bandhan 2024: CM Mann ने महिलाओं को दिया ‘राखी’ का तोहफा,...

Raksha Bandhan 2024: CM Mann ने महिलाओं को दिया ‘राखी’ का तोहफा, बरनाला में आयोजित कार्यक्रम में कह दी ये खास बात

Raksha Bandhan 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बरनाला में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को 'राखी' का तोहफा दिया है।

0
Raksha Bandhan 2024
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Raksha Bandhan 2024: पंजाब में कपड़ा बाजार के लिए प्रसिद्ध बरनाला जिला आज फिर एक बार सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है बरनाला में रक्षाबंधन पर्व को लेकर आयोजित किया गया कार्यक्रम। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी पहुंचे हैं। सीएम मान ने इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने वाली महिलाओं को राखी के उपलक्ष्य में उपहार भी बांटे हैं।

सीएम मान ने कहा है कि “भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक राखी के अवसर पर विशेष आयोजन का हिस्सा बनकर बहुत खुशी महसूस हो रही है।” बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। हालाकि इससे पूर्व ही बरनाला में एक कार्यक्रम आयोजित कर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई महिलाओं को सीएम मान की ओर से उपलहार सौंपा गया है। (Raksha Bandhan 2024)

CM Mann का खास अंदाज

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज अपने खास अंदाज में ‘रक्षाबंधन’ पर्व से पहले महिलाओं को तोहफा वितरित करने का काम किया है। सीएम मान ने बरनाला शहर के मैरीलैंड रिजॉर्ट में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में महिलाओं को खास उपहार देने का काम किया है। इस अवसर पर सीएम मान ने स्पष्ट किया है कि वे इस आयोजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।

महिला सुपरवाइजरों को नियुक्ति पत्र

सीएम भगवंत मान ने आज बरनाला में ‘रक्षाबंधन’ पर्व को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में नवनियुक्त महिला सुपरवाइजरों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में नवनियुक्त महिला सुपरवाइजरों को नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम मान ने अहम बात कही है। सीएम मान का कहना है कि नौकरी देने का ये क्रम पंजाब में जारी रहने वाला है।

पंजाब में 2.5 साल के कार्यकाल की बात करें तो अब तक भगवंत मान सरकार की ओर से 44666 युव-युवतियों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जा चुकी है। बीते दिनों ही सीएम मान ने चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम किया था। सीएम मान का दावा है कि नौकरी देने का ये क्रम आगामी दिनों में भी बरकरार रहेगा।

Exit mobile version