Home देश & राज्य Tomato Price Hike: इस रिक्शा चालक ने निकाला धमाकेदार ऑफर, फ्री में...

Tomato Price Hike: इस रिक्शा चालक ने निकाला धमाकेदार ऑफर, फ्री में दे रहा टमाटर, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

0
Tomato Price Hike
Tomato Price Hike

Tomato Price Hike: महंगाई के इस दौर में प्याज से ज्यादा लोगों को टमाटर रूला रहा है। चारों तरफ टमाटर को लेकर हा-हा कार मचा हुआ है। घरों से टमाटर अब लगभग गायब हो चुका है। इसकी कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं।

देश के कई राज्यों में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। ऐसे में अगर कोई आपको टमाटर फ्री में दे तो आप शायद ही ये ऑफर ठुकराएंगे। जी हां, ऐसा ही एक मामला पंजाब से भी सामने आया है, जहां एक ऑटो ड्राइवर लोगों को फ्री में टमाटर बांट रहा है।

फ्री टमाटर के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त

चंडीगढ़ में ऑटो रिक्शा चलाने वाले ड्राइवर अरुण ने ये धमाकेदार ऑफर निकाला है। लेकिन, इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। समाचार वेबसाइट ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए अरुण ने ये हैरतअंगेज ऑफर निकाला है।

उनकी शर्त के मुताबिक, वे उन्हीं लोगों को फ्री में टमाटर दे रहे हैं जो उनकी ऑटो में सवारी कर रहे हैं। इसमें शर्त ये है की व्यक्ति को पांच बार ऑटो की सवारी करनी होगी, जिसके बाद उन्हें फ्री में 1 किलो टमाटर दिए जाएंगे।

इससे पहले भी निकाल चुके हैं कई ऑफर

बता दें ये पहली बार नहीं है जब अरुण ने कोई ऑफर निकाला हो। वे पीछले 12 सालों से भारतीय सेना के जवानों को मुफ्त में ऑटो-रिक्शा की सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा वे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने का किराया भी नहीं लेते।

अरुण का कहना है कि उनके पास कमाई के लिए सिर्फ ऑटो-रिक्शा है। वे उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका कहना है कि लोगों की सेवा करने में उन्हें बहुत संतुष्टि महसूस होती है, इसलिए वे ऐसे काम करते रहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version