Farishtey Scheme: सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और इसकी चपेट में आने वाले पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार न एक खास मुहिम की शुरुआत की थी। 25 जनवरी, 2024 को पॉलिसी को अधिसूचित कर भगवंत मान सरकार ने फरिश्ते स्कीम (Farishtey Scheme) नाम से एक नई योजना शुरू की थी। महीनों पहले शुरू हुई ये मुहिम अब रंग ला रही है। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Govt.) ने ‘फरिश्ते स्कीम’ के तहत अब तक 223 दुर्घटना पीड़ितों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया है। ये भी ऐसे लोग थे जो विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं की चपेट में आने से जख्मी हुए थे। आसान भाषा में समझें तो फरिश्ते योजना पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
Farishtey Scheme के तहत पीड़ितों को इलाज मुहैया करा रही मान सरकार!
सीएमओ पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से आज फरिश्ते स्कीम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है। बताया गया है कि “पंजाब सरकार सड़क दुर्घटना पीड़ितों की बहुमूल्य जान बचाने वाले व्यक्तियों को मान्यता देने वाली फरिश्ते योजना (Farishtey Scheme) राज्य के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस पहल के तहत, जीवन बचाने वाले फरिश्ते को 2000 रुपए की नकद इनाम राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।”
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया है कि योजना शुरू होने के बाद अब तक 66 फरिश्ते स्वास्थ्य एजेंसी के साथ पंजीकृत हुए हैं। वहीं 223 पीड़ितों को सरकार फरिश्ते स्कीम के तहत इलाज मुहैया करा चुकी है।
फरिश्ते स्कीम के तहत सूचीबद्ध हुए 295 अस्पताल!
नागरिकों के लिए जीवन रक्षक के रूप में काम कर रही फरिश्ते स्कीम के तहत मार्ग दुर्घटना में घायल पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से इलाज मुहैया कराया जाता है। पंजाब सरकार (Punjab Govt.) की ओर से दी दई जानकारी के मुताबिक, दायरा का विस्तार करते हुए राज्य के 295 अस्पतालों को इस योजना से सूचीबद्ध किया जा चुका है। फरिश्ते योजना (Farishtey Scheme) के तहत सूचीबद्ध हुए सभी अस्पताल राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर 30 किमी के दायरे में स्थित हैं। पंजाब सरकार की ये कोशिश है कि मार्ग दुर्घटना में घायल लोगों को कैसे भी कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका जीवन बच सके।