Home ख़ास खबरें हरियाणा विधानसभा में Congress-AAP गठबंधन को लेकर आप सांसद Raghav Chadha का...

हरियाणा विधानसभा में Congress-AAP गठबंधन को लेकर आप सांसद Raghav Chadha का बड़ा बयान, कहा ’12 सितंबर से पहले फैसला..’, जानें डिटेल

Raghav Chadha: हरियाणा में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

0
Raghav Chadha
Raghav Chadha

Raghav Chadha: हरियाणा में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए कई बड़े नेता मीटिंग कर रहे है, हालांकि अभी तक सीट बंटवारों को लेकर सहमति नहीं बनी है। इसी को लेकर आप सांसद राघव चड्ढा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गठबंधन पर सांसद Raghav Chadha ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए आप सांसद Raghav Chadha ने कहा कि “दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है।

दोनों दलों का प्रयास है कि सभी महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर हरियाणा के हित में, हरियाणा की जनता की मांग के अनुरूप एकजुट होकर चुनाव लड़ें। गठबंधन करने के लिए आरज़ू, हसरत, उम्मीद भी है। सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद और पूरा भरोसा है कि इस बातचीत से हरियाणा, देश और लोकतंत्र के हित में कोई अच्छा निष्कर्ष जरूर निकलेगा।”

12 सितंबर से पहले फैसला संभव

उन्होंने आगे कहा कि “मैं व्यक्तिगत बयानों पर किसी सीट पर बयान नहीं देना चाहता। दोनों दलों में आरजू, हसरत और उम्मीद भी है। गठबंधन में चर्चा पर देरी तो नहीं हो रही? इस पर राघव ने कहा, ”नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है उससे पहले फैसला ले लेंगे। मन नहीं मिला और विन-विन सिचुएशन नहीं हुआ तो छोड़ देंगे”।

कांग्रेस नेता दीपक बाबरियां ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा कि “उन्हें उम्मीद है कि गठबंधन को लेकर दो दिन में नतीजे सामने आ जाएगा। “कांग्रेस ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है,और यह पिछले दो दिनों में राघव चड्ढा के साथ मेरी दूसरी या तीसरी मुलाकात थी। हम स्थानों का आदान-प्रदान कर रहे हैं यदि यह कांग्रेस और आप दोनों के लिए लाभप्रद स्थिति होगी तो हम गठबंधन में जाएंगे। मैं उसके लिए प्रयास कर रहा हूं।

Exit mobile version