Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंManish Sisodia को बेल मिलने पर आप सांसद Raghav Chadha ने जताई...

Manish Sisodia को बेल मिलने पर आप सांसद Raghav Chadha ने जताई खुशी, कहा ‘प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल’., जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab Municipal Polls के लिए सत्तरुढ़ दल AAP ने झोंकी ताकत! क्या 5 नगर निगमों में लहराएगा विजय पताका?

Punjab Municipal Polls: पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दमखम के साथ नगर निगम चुनाव के लिए जुट गई है। बता दें कि आप के सत्ता में आने के बाद पंजाब में पहली बार नगर निगम (Punjab Municipal Polls) के चुनाव हो रहे हैं।

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Punjab Municipal Polls: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने चुनाव अभियान को दिखाई हरी झंडी! दमखम के साथ शुरू किया प्रचार

Punjab Municipal Polls: पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक ओर सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) है। तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस व शिरोमणी अकाली दल के रूप में कुछ अन्य खेमे भी चुनावी मैदान मे हैं।

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Raghav Chadha: कथित शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। बता दें कि 17 महीने बाद सिसोदिया जेल से बाहर आएंगे। गौरतलब है कि इसके बाद से आप पार्टी जश्न मना रही है। आप समर्थक एक दूसरों को मिठाइयां खिलाकर खुशी मना रहे है। इसी बीच आप के राज्यसभा सांसद Raghav Chadha ने अपने एक्स हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए भावुक पोस्ट किया।

प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे है

बता दें कि आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि “दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है।

मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं”।

17 महीने बाद जेल से होंगे रिहा

गौरतलब है कि जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने फैसला सुनाते हुए मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि अपील को स्वीकार किया जाता है। हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जाता है। उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों केस में जमानत दी जाती है। हालांकि कोर्ट ने जमानत देने पर कुछ शर्तें भी रखी गई है। जिसमे सिसोदिया को 10 लाख रूपये का निजी मुचलका देना होगा।

मनीष सिसोदिया के वकील ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनीष सिसौदिया को जमानत दिए जाने पर आप नेता का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ऋषिकेश कुमार का ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी है। वह पिछले 17 महीने से जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि मनीष सिसौदिया की ओर से ट्रायल में कोई देरी नहीं हुई है और यह भी कहा है कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट यह सुनिश्चित करें कि जमानत मांगने वाले सभी मामले सुप्रीम कोर्ट तक न पहुंचें। कोर्ट ने कहा ‘जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है”।

Latest stories