Raghav Chadha: जन्माष्टमी के मौके पर आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर भावुक पोस्ट करते हुए नजर आए। इस दौरान इस्कॉन दर्शन करते हुए दोनों नजर आ रहे है। पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने दिल की बात भी कही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर फिलहाल चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए क्या कह गए आप नेता। खास मौके पर अरविंद केजरीवाल को याद कर हुए भावुक आप नेता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अब वह समय आ गया है जब जेल की बेरिया हमेशा के लिए टूट जाएंगी।
Raghav Chadha ने कही दिल की बात
जन्माष्टमी पर अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, “भगवान श्रीकृष्ण को कैद करके उन्हें सत्यता और मानवता की रक्षा करने से रोकने की कोशिश की गई। मगर तमाम छल और षडयंत्र भी उन्हें उलझा नहीं पाए। कठिन चुनौतियों से लड़ते हुए श्रीकृष्ण ने मनुष्य जाति को उसका असली कर्म समझाया।
जिनके उपदेश मात्र से मानवजाति की पीढ़ियां भवसागर से तर जाती हैं। जिनके योग में संपूर्ण सृष्टि का कल्याण निहित है। ऐसे निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक और सोलह कलाओं में पारंगत योगीराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
अरविंद केजरीवाल जी श्रीकृष्ण के अनन्य उपासक हैं, श्रीकृष्ण उनके गुरू हैं। इस जन्माष्टमी हम उम्मीद करते हैं कि अब वो समय आ गया है, जब जेल की बेड़ियां हमेशा के लिए टूट जाएंगी, और केजरीवाल जी जल्द हमारे बीच होंगे।
ये तस्वीर उस समय की है, जब मुझे जन्माष्टमी पर अपने नेता केजरीवाल जी के साथ इस्कॉन मंदिर जाने का मौका मिला था।”
लोग लुटा रहे हैं प्यार
वहीं तस्वीर को 2000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सीएम केजरीवाल को जेल से बाहर आने की उम्मीद जताते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर सीएम केजरीवाल के चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं। दरअसल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।