Home देश & राज्य दिल्ली अध्यादेश के मामले पर Raghav Chadha ने लिखा राज्यसभा सभापति को पत्र,...

अध्यादेश के मामले पर Raghav Chadha ने लिखा राज्यसभा सभापति को पत्र, दिल्ली में फिर गरमाई राजनीति  

0
Raghav Chadha

Raghav Chadha: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अध्यादेश के मामले पर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल राज्यसभा के सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि,” इस अध्यादेश ने दिल्ली को एक ही झटके में विधिवत निर्वाचित सरकार से नियंत्रण छीनकर उसे अनिर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) के हाथों में सौंपना चाहती है।” ऐसे में अब कहा यह जा रहा है, कि अध्यादेश के मामले पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।  

AAP वरिष्ठ नेता Raghav Chadha ने पत्र में क्या लिखा

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब ‘आम आदमी पार्टी’ के कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक को लेकर विरोध किया हो। देखा जाए तो दिल्ली अध्यादेश के मामले पर खुद ‘आम आदमी पार्टी’ के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बात को लेकर विरोध जताया है। ऐसे में अब राघव चड्ढा ने दिल्ली अध्यादेश के मामले पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा है, कि “ सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने 11 मई 2023 को सर्वसम्मति से यह माना है कि संवैधानिक आवश्यकता के रूप में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली  की एनसीटी (NCT) सरकार में कार्य कर रहे सिविल सेवक सरकार की निर्वाचित ब्रांच, यानी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निर्वाचित मंत्रिपरिषद के प्रति जवाबदेह हैं।” 

ट्वीट के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने कहीं बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक ‘आम आदमी पार्टी’ के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने ट्वीट के माध्यम से भी पत्र लिखने को लेकर जानकारी दी है।  जिसमें उन्होंने कहा है, कि “दिल्ली अध्यादेश के स्थान पर विधेयक लाने का विरोध करते हुए राज्यसभा के माननीय सभापति को मेरा पत्र।

जैसा कि पत्र में रेखांकित किया गया है, दिल्ली अध्यादेश को बदलने के लिए राज्यसभा में विधेयक को पेश करना तीन महत्वपूर्ण कारणों से अस्वीकार्य है।

मुझे आशा है कि माननीय सभापति विधेयक को पेश करने की अनुमति नहीं देंगे और सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश देंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version