Raghav Chadha: वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुरुवार को दो साल की सजा सुनाई गई। सूरत की जिला अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राघव चड्ढा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राघव चड्ढा ने ट्वीट करके कहा
राघव चड्ढा ने ट्वीट करके कहा, ‘राहुल गांधी के खिलाफ अदालत के फैसले पर सम्मानपूर्वक असहमत, विपक्ष लोकतंत्र का मूल है। असहमति को दबाया नहीं जाना चाहिए। भारत में आलोचना की मजबूत परंपरा रही है। इसे एक विचारधारा, एक पार्टी, एक नेता के दृष्टिकोण से कम करने का प्रयास असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।‘
Respectfully disagree with court verdict against @RahulGandhi. Opposition forms core of democracy. Dissent should not be stifled. India has strong tradition of critique. Attempt to reduce this to viewpoint of one ideology, one party, one leader is unconstitutional & undemocratic.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 23, 2023
आज क्या हुआ, जानिए
दरअसल, सूरत की जिला अदालत ने गुरुवार को सुबह 11 बजे मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि, कोर्ट ने 30 दिन के लिए सजा को निलंबित भी कर दिया। ताकि वे ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दायर कर सके। साथ ही उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई। गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान कहा था, ‘सारे चोरों के नाम मोदी कैसे?’