Home देश & राज्य Rahul Gandhi in Karnataka: बीदर में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल, बोले-...

Rahul Gandhi in Karnataka: बीदर में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल, बोले- ’40 फीसदी कमीशन वाली को 40 पर समेट देना’

0

Rahul Gandhi in Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीदर में दो रैलियों को संबोधित किया। जिसमें पहली रैली को भाल्की में तथा दूसरी रैली को हूमनाबाद में संबोधित किया। इन रैलियों में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस को निशाने पर रख हमला किया। उन्होंने पीएम मोदी को झूठे वादे करने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसा कोई झूठा वादा नहीं करती है। जब कि बीजेपी और संघ पर देश में नफरत तथा हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।

राहुल बोले, पीएम मोदी करते हैं झूठे वादे

राहुल ने आज बीदर जिले के भाल्की में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को झूठे वादा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। 15 लाख रुपए आए क्या?  उनके जैसा झूठा वादा कांग्रेस नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अरबपतियों के लिए नहीं आम जनता के लिए वादा करती है। कर्नाटक चुनाव में हम जो बोलेंगे, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ही हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे। बता दें बीदर के भाल्की विधानसभा सीट से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांदरे चुनाव मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ेंःDelhi Excise Scam में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को नहीं मिली राहत, 29 अप्रैल तक बढ़ाई

संघ और बीजेपी पर निशाना

उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।’ जबकि हिंदुस्तान में अगर पहली बार कोई था जिसने देश को लोकतंत्र का रास्ता दिखाया था तो वो बसवन्ना जी थे। ये लोग बसवन्ना जी की सोच पर हमला कर रहे हैं।

40 फीसदी कमीशन वाली को 40 पर समेट देना

बीदर जिले के ही हुमानाबाद में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हर बार हर जगह भ्रष्टाचार की बात करते हैं। लेकिन कर्नाटक में पुलिस सब इंस्पेक्टर के भ्रष्टाचार, मैसूर सैंडल सोप भ्रष्टाचार तथा  40 फीसदी कमीशन वाली सरकार पर कुछ नहीं बोलते। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटों को जिता देना और 40 फीसद कमीशन वालों को 40 सीटों पर समेट देना है।

इसे भी पढ़ेंःUP Nikay Chunav 2023: Congress के बाद BJP तथा BSP ने की सूची जारी, पार्टी ने इन

Exit mobile version