Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। दावा किया जा रहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का राजनीतिक कद भी बढ़ा है, जिसमें वो और इजाफा देने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी बीते दिनों यूपी के हाथरस पहुंचे थे जहां उन्होंने भगदड़ में मारे जाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अब हाथरस (Hathras Tragedy) के बाद 8 जुलाई को मणिपुर का दौरा भी कर सकते हैं। इस दौरान राहुल गांधी राहत शिविरों में रह रहे लोगों का हाल-चाल जान कर, स्थानिय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
क्या मणिपुर दौरे पर जाएंगे Rahul Gandhi?
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी मणिपुर जाने की तैयारी मे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी कगई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 8 जुलाई को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं।
मणिपुर दौरे पर जाने के बाद राहुल गांधी राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे और उनके साथ दु:ख साझा करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी मणिपुर में कांग्रेस के स्थानिय नेताओं के साथ मुलाकात कर पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि मणिपुर में वर्ष 2023 में ही कुकी और मैतेई समुदाय के बीच झड़प का मामला सामने आया था जिसके बाद राज्य में भयंकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा की चपेट में आने से राज्य के हजारों नागरिक प्रभावित हुए थे जो अब तक राहत शिविर में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
हाथरस दौरे पर पहुंचे थे राहुल गांधी
यूपी के हाथरस में बीते 2 जुलाई को एक धार्मिक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसकी चपेट में आने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद राहुल गांधी ने बीते दिन हाथरस का दौरा किया और वहां जाकर पीड़ित परिजनों से मिले। राहुल गांधी द्वारा हाथरस में मृतकों के परिजनों से किए गए उनके मुलाकात को मानवीयता से जोेड़ कर देखा गया और इसको लेकर खूब खबरे भी बनीं।