Rahul Gandhi: सांसदी बहाल होने के बाद से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत दौरे पर हैं। कई क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राहुल इन दिनों लद्दाख में हैं। बीते दिनों उन्होंने लद्दाख की पैंगोंग झील पर अपने पिता की जयंती मनाई थी।
वहीं, अब राहुल ने लेह में सेना के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की है। सोमवार को लेह के मुख्य बाजार में राहुल सेना के पूर्व अफसरों से मिले। इस दौरान राहुल गांधी ने रिटार्यड अफसरों की समस्याएं और उनके अनुभवों को जाना।
भारत माता के जयकारों से गूंज उठा लद्दाख
राहुल को देखने के लिए बाजार में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सेना के अफसरों को देख भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरान राहुल ने भी लोगों का जोश बढ़ाया। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। उन्हें देख भीड़ जोर-जोर से नारे लगाने लगी। इसके बाद राहुल ने हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। राहुल गांधी ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भारत माता के जयकारे से गूंज उठा लद्दाख!”
भारत माता हर एक भारतीय की आवाज हैं
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मुलाकात का वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पिछले दिनों @rahulgandhi ने कहा था कि भारत माता हर एक भारतीय की आवाज हैं। कुछ ऐसी ही आवाज गूंज रही है लेह में।”
चीन की घुसपैठ को लेकर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने फिर चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि लद्दाख में चीनी सेना ने घुसपैठ की है और लोगों की जमीन पर कब्जा किया है। बीते दिनों भी उन्होंने यही बात कही था। उन्होंने कहा था सरकार झूठ बोल रही है। सरकार देश की जनता से यह सच छुपाना चाहती है। लेकिन, असली सच यहां की जनता को पता है। अगर आपको यकीन नहीं होता, तो इन्हीं से पूछ लीजिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।