Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi ने एक बार फिर PM Modi से पूछा सवाल, 'हाथ'...

Rahul Gandhi ने एक बार फिर PM Modi से पूछा सवाल, ‘हाथ’ का साथ छोड़ने वाले नेताओं पर भी कसा तंज

Date:

Related stories

‘शारीरिक निकटता, बदसलूकी..,’ सदन में घमासान के बीच BJP महिला MP Phangnon Konyak ने Rahul Gandhi पर लगाए गंभीर आरोप

Phangnon Konyak: 'शारीरिक निकटता और बदसलूकी।' ऐसे आरोप लगे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर। आरोप लगाने वाली हैं नागालैंड से आने वाली BJP राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar पर छिड़ी जंग के बीच सदन में तकरार, Pratap Sarangi ने Rahul Gandhi पर लगाए धक्कामुक्की के आरोप; जानें नेता प्रतिपक्ष का...

Pratap Sarangi: सदन में आज गहमा-गहमी बढ़ गई है। डॉ बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) ने कहा है कि "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दिनों सुर्खियों में है। ऐसे में उन्होंने शनिवार को अडानी मुद्दे को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी से अडानी के कथित बेनामी संपत्ति को लेकर सवाल खड़ा किया है। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि “अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?” इस दौरान पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा है।

अडानी के नाम की स्पेलिंग से साधा निशाना

राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी से सावल करने के साथ – साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर वार किया है। उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर तंज कसने के लिए एक अडानी के नाम का प्रयोग किया है। उन्होंने अपने उस ट्वीट में ही एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अडानी अंग्रेजी में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व सांसद राहुल गांधी ने इस स्पेलिंग में ऐसे नेताओं के नामों को जोड़ा है जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया है।

ट्विट में इन नेताओं के नाम का है जिक्र

पूर्व सांसद राहुल गांधी ने आज जो ट्विट किया है उसमें अडानी का नाम है। इस नाम के पहले अक्षर को A को लेकर उन्होंने गुलाम नबी आजाद का नाम जोड़ा है। वहीं D वर्ड के साथ में उन्होंने सिंधिया का नाम जोड़ा है। इसके साथ ही अगले अक्षर A के साथ किरण रेड्डी और N के साथ हिमंत विस्वा शर्मा का नाम है। वहीं आई के साथ में अभी जल्द ही बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी का नाम दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः Delhi MCD Mayor Election: एक बार फिर शुरू होगा मेयर पर घमासान, जानें क्या है चुनावी प्रक्रिया?

अडानी मुद्दे को लेकर शरद पवार ने साधा निशाना

पूर्व संसद राहुल गांधी एक तरह जहां अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं उनके महाराष्ट्र में सहयोगी दल के नेता शरद पावर ने अलग तरह की राय को पेश किया है। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि ” ऐसा लग रहा है की जैसे अडानी को टारगेट किया जा रहा हो।’ वहीं हिंडनबर्ग के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने अपनी राय जाहिर की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पावर ने बताया कि जब कोई भी विदेशी संस्था इस तरह का रिपोर्ट पेश करती है तो कई सारी चीजों को देखना होता है आखिर वह संस्था इस तरह का रिपोर्ट क्यों पेश कर रही है और इसके पेश होने के पीछे की वजह क्या है।

देश के लोग ऐसे मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आते हैं और इसका खामियाजा देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ती है। उन्होंने जेपीसी की मांग वाले मुद्दे को खुद से अलग कर लिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने उनकी काफी आलोचना की थी जिसपर उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि वह मैंने इसको खुद से अलग इसलिए किया है क्योंकि इसमें बनने वाले सदस्यों की 21 टीम मेम्बरों में 15 सत्ता पक्ष के ही होंगे। अगर ऐसा हुआ तो सच्चाई का पता नहीं लग पाएगा।

ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार को लेकर BJP ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, Twitter पर जारी किया Congress Files

 

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories