Home देश & राज्य दिल्ली दिल्ली मंथन पर Rahul Gandhi पहुंचे मुखर्जी नगर, प्रतियोगी छात्रों से पूछा-...

दिल्ली मंथन पर Rahul Gandhi पहुंचे मुखर्जी नगर, प्रतियोगी छात्रों से पूछा- और ! कैसी चल रही है तैयारी ?

0

Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज गुरुवार 20 अप्रैल 2023 को अचानक दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंच गए। जहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं। यहां UPSC और SSC की तैयारी करने वाले इन्हीं छात्रों से चर्चा करने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी चर्चा करने पहुंचे थे। छात्रों से पूछा ‘कैसी चल रही है तैयारी ?’ आजकल वो दिल्ली के कई इलाकों में देखे जा रहे हैं। इससे पहले बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली में भी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा के पुत्र रेहान वाड्रा भी साथ थे।

दिल्ली मंथन पर राहुल गांधी

बता दे जब से राहुल गांधी मोदी सरनेम मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्यता से अयोग्य ठहराए गए हैं। तभी से लोगों से जुड़ने की उनकी सक्रियता पहले से अधिक बढ़ गई है। इस बीच भी राहुल गांधी राजनीतिक जमीन तलाशने में दिल्ली मंथन पर निकल पड़े हैं। राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि अगले महीने की 2 मई उनके राजनीतिक भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट में लोगों का हाल चाल पूछा, पानी पूरी का स्वाद चखा । दूसरी ओर रमजान के महीने में वो पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचे जहां शाम के समय तरबूज के शरबत को पिया ।

इसे भी पढ़ेंःSame Sex Marriage मामले में आज की सुनवाई खत्म, Supreme Court ने की अहम टिप्पणी- ‘समलैंगिक संबंध महज शहरी विचार नहीं’

सूरत कोर्ट ने नहीं दी राहत

हालांकि आज भी उन्हें मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने कोई राहत नहीं दी। आपराधिक मामले के उनकी सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। इस पर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस फैसले को जल्दी ही हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने विश्वास जताया कि ऊपरी अदालत सूरत के सेशन कोर्ट की गलती को सही करेंगे

इसे भी पढ़ेंः51 साल बाद Assam-Arunachal Border Issue का ऐतिहासिक निपटारा, गृहमंत्री Amit Shah बोले-‘पूर्वोत्तर के विकास में मील का पत्थर

Exit mobile version