Home ख़ास खबरें Rahul Gandhi: हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू! Smriti Irani की चुनावी...

Rahul Gandhi: हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू! Smriti Irani की चुनावी हार पर अब ये क्या बोल गए राहुल गांधी?

Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी के अमेठी लोकसभा से चुनाव हारने के बाद चल रही ट्रोल-बाजी के बीच राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है लेकिन लोगों को किसी नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा या बुरा व्यवहार करने से बचना चाहिए।

0
Rahul Gandhi
फाइल फोटो- राहुल गांधी & स्मृति ईरानी

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 को बीते 1 महीने से ज्यादा हो गए। इस चुनाव में कुछ शीर्ष नेताओं की बुरी तरह से हार हुई तो वहीं कई ऐसे नेता भी चुनकर सदन पहुंचे जिन्हें सिरे से नकार दिया जाता था। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा हुई उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाली स्मृति ईरानी की। स्मृति ईरानी ने चुनावी हार के बाद बीते दिनों अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है।

स्मृति ईरानी (Smriti Z Irani) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि वे अपमानजनक भाषा का प्रयोग व बुरा व्यवहार करने से बचें। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है और इससे घबराना नहीं है।

हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू!

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की अमेठी सीट खूब चर्चाओं में रही थी। दरअसल अमेठी से केन्द्रीय मंत्री और 2019 में राहुल गांधी को चुनाव हराने वाली स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में थी। स्मृति ईरानी को इस चुनाव में हार मिली जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जम कर ट्रोल किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने इसी बीच स्मृति ईरानी का बचाव किया है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी भी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।” राहुल गांधी का कहना है कि लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।

अमेठी में मिली थी करारी हार

भाजपा नेत्री वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में खूब चर्चाओं में आई थीं जब उन्होंने अमेठी की सीट पर राहुल गांधी को जोरदार टक्कर दी थी। इस चुनाव में राहुल गांधी जीतने में कामयाब हो गए। हालाकि इसके बावजूद अमेठी में स्मृति ईरानी की सक्रियता बनी रही और उन्होंने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हरा दिया।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद स्मृति ईरानी के साथ भाजपा के हौसले भी बुलंद थे। हालाकि फिर एक बार वर्ष 2024 लोकसभा में गांधी परिवार के करीबी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को चुनाव हरा दिया। इसके बाद स्मृति ईरानी को लेकर लगातार सुर्खियां बनती रहीं और उन्हें ट्रोल किया गया।

Exit mobile version