Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंबंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाते नजर आए Rahul Gandhi, पुरानी दिल्ली में...

बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाते नजर आए Rahul Gandhi, पुरानी दिल्ली में भी शरबत का उठाया लुत्फ

Date:

Related stories

‘BJP भटका रही ध्यान, धारावी के लोगों को छोड़ अडानी..!’ Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। यही वजह है कि दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

Rahul Gandhi: पिछले कुछ वक्त से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ मानहानि केस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की शाम को राहुल गांधी अचानक बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली पहुंच गए। चुनावी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी दिल्ली के मशहूर बंगाली मार्केट में गोलगप्पे के साथ पुरानी दिल्ली की खस्ता कचोरी, बेड़मी पूरी सब्जी और ठंडे शरबत का लुत्फ उठाया।

दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ

पुरानी दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी से मिलने और उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठाया। इसी के साथ उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, राहुल गांधी ने नीले कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और वह गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रहे हैं।

Also Read: Weather Updates: गर्मी के कहर से नहीं मिल रही निजात, अभी और चढ़ेगा पारा…इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

ठंडे -ठंडे शरबत का भी लिया मजा

बंगाली मार्केट में राहुल गांधी को देखते ही लोग उनके साथ सेल्फी खींचने लगे। बता दें कि, बंगाली मार्केट के बाद राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में भी गए थे और वहां रमजान के मौके पर उन्होंने चटपटे चाट का भी मजा लिया। इसी के साथ वहां वो शरबत बनाने वाली दुकान में भी गए जहां उन्होंने ठंडे -ठंडे शरबत का भी मजा लिया।

लोकसभा सदस्यता हुई रद्द

आपको बता दें कि, 23 मार्च को मोदी सर नेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन पर मानहानि का केस दर्ज किया गया था जिसके चलते उन्हें दोषी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा दे दी थी। इसी के कारण 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे और इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी सांसद रह चुके हैं।

Also Read: 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000mah की बैटरी लाइफ के साथ इस दिन लॉन्च होगा Infinix Smart 7 HD फोन, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories