Rahul Gandhi: पिछले कुछ वक्त से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ मानहानि केस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की शाम को राहुल गांधी अचानक बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली पहुंच गए। चुनावी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी दिल्ली के मशहूर बंगाली मार्केट में गोलगप्पे के साथ पुरानी दिल्ली की खस्ता कचोरी, बेड़मी पूरी सब्जी और ठंडे शरबत का लुत्फ उठाया।
दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
पुरानी दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी से मिलने और उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठाया। इसी के साथ उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, राहुल गांधी ने नीले कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और वह गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रहे हैं।
ठंडे -ठंडे शरबत का भी लिया मजा
बंगाली मार्केट में राहुल गांधी को देखते ही लोग उनके साथ सेल्फी खींचने लगे। बता दें कि, बंगाली मार्केट के बाद राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में भी गए थे और वहां रमजान के मौके पर उन्होंने चटपटे चाट का भी मजा लिया। इसी के साथ वहां वो शरबत बनाने वाली दुकान में भी गए जहां उन्होंने ठंडे -ठंडे शरबत का भी मजा लिया।
लोकसभा सदस्यता हुई रद्द
आपको बता दें कि, 23 मार्च को मोदी सर नेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन पर मानहानि का केस दर्ज किया गया था जिसके चलते उन्हें दोषी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा दे दी थी। इसी के कारण 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे और इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी सांसद रह चुके हैं।