Home देश & राज्य Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन के चलने की तारीख हुई तय,...

Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदेभारत ट्रेन के चलने की तारीख हुई तय, जानें कितना देना होगा किराया

Vande Bharat Express: रेलवे ने पटना-हावड़ा ट्रेन की संचालन तिथि जारी कर दी है। यह ट्रेन 24 सितंबर से पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली है। इसके लिए रेलवे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

0
Vandre bharat
Vandre bharat

Vande Bharat Express: वंदे भारत पटना- हावड़ा ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को लेकर 24 सितंबर की तारीख फाइनल कर दी है। यह ट्रेन 24 सितंबर के दिन करीब 12:30 बजे से पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इस दौरान करीब 530 कि.मी. का सफर तय करेगी। जिसको पूरा करने में इस ट्रेन को करीब 6:30 घंटे लगेंगे। बता दें यह भारत की अब तक की सबसे तेज ट्रेन है। वहीं बिहार के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले एक ट्रेन पटना से रांची के लिए चल रही है।

3 बार हो चुका है ट्रायल

पटना-हावड़ा ट्रेन की तारीख तय होने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने दोनों स्टेशनों की बीच इस ट्रेन को चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा रेलवे ने इसके रूट पर करीब तीन बार इस ट्रेन का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। बता दें कि अधिकारियों ने इस ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही पूरा कर लिया था मगर संचालन की तारीख का रेलवे की तरफ से ऐलान नहीं करने के कारण इसे रोक रखा था मगर अब मंगलवार को रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की तारीख का ऐलान कर दिया है।

क्या रहेगा ट्रेन का किराया

वहीं इस ट्रेन के किराए की बात करें तो रेलवे ने इस ट्रेन की चेयरकार का किराया 1200 रुपए रखा है और इस ट्रेन की एक्सीक्यूटिव क्लास का किराया करीब 2300 रुपए रखा है। इसमें अभी कैटरिंग का सर्विस चार्ज शामिल नहीं किया गया है। जिसे सरकार बाद में जोड़ देगी। अभी रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन की समय सारिणी और बुकिंग को लेकर दिशा-निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। उन्हें भी सरकार जल्दी जारी कर देगी।

गौरतलब है कि इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 प्रति कि.मी. प्रति घंटा है। इसके अलावा इस ट्रेन में कवच जैसी टक्कररोधी सुविधा भी उपलब्ध है। इस ट्रेन में गार्ड और ड्राइवर के लिए बात करते समय रिकॉर्डिग की सुविधा भी उपलब्ध है। ट्रेन में यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version