Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यRajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची,...

Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, वसुंधरा समेत कई दिग्गजों के नामों का ऐलान

Date:

Related stories

गहलोत ने इशारों में खुद को बताया CM पद का दावेदार, क्या पायलट खेमा को फिर लगेगा झटका, कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का दौर जारी है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि बयानबाजी का क्रम चुनाव तक बना रहेगा और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहेगा। इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक बयान से सियायसी सरगर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में ही खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है।

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान चुनावों में उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है। इसमें 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। BJP की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम का भी ऐलान हो गया है। इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस से BJP में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को टिकट दिया गया है। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी में ही सीधा मुकाबला है। एक ओर जहां BJP ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

BJP की सूची में कई दिग्गजों के नाम

BJP की दूसरी सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक, आमेर से सतीश पूनिया, नागौर से ज्योति मिर्धा, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है। इसी तरह बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी का नाम शामिल है। जबकि जायल सीट से मंजू बाघमार मकराना से सुमिता भींचर, सोजन से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी का नाम शामिल है।

नए चेहरों-सांसदों को भी मिला टिकट

बता दें कि 9 अक्टूबर को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी। जिसमें 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था। इन सीटों में से 39 पर पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार इन सीटों पर BJP ने मजबूती से काम किया है। BJP ने इन सीटों पर कई नए चेहरों और सांसदों को भी टिकट दिया है। राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होगा, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories